Farmer Protest 2024: किसान आंदोलन पर सुप्रीम कोर्ट ने लिया संज्ञान, मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने किया बड़ा फैसला

Delhi Supreme Court Farmers Protest(किसान आंदोलन सुप्रीम कोर्ट): किसान आंदोलन की वजह से आवाजाही में हो रही दिक्कत का मामला सुप्रीम कोर्ट में आया है जिसके बाद मुख्य न्यायाधीश ने इसका संज्ञान लिया है। मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने कहा कि अगर किसी भी वकील को आवाजाही की वजह से दिक्कत हो रही है तो हम उस हिसाब से समय में बदलाव करेंगे।

किसान आंदोलन का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

Delhi Supreme Court Farmers Protest Latest Updates(किसान आंदोलन पर सुप्रीम कोर्ट): किसान नेताओं और केंद्र के बीच बातचीत के बेनतीजा रहने के बाद मंगलवार को किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च को राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने से रोकने के लिए दिल्ली की सीमाओं पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। राष्ट्रीय राजधानी की तीन सीमाओं - सिंघू, टिकरी और गाजीपुर पर पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को तैनात किया गया है। किसान आंदोलन के चलते एक बार फिर दिल्ली की रफ्तार धीमी पड़ गई है। जानकारी के अनुसार, किसान आंदोलन (Kisan Andolan) की वजह से आवाजाही में हो रही दिक्कत का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। मुख्य न्यायाधीश ने इसका संज्ञान लिया है। मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने कहा अगर किसी भी वकील को आवाजाही की वजह से दिक्कत हो रही है तो हम उस हिसाब से समय में बदलाव करेंगे।
बता दें किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आदिश अग्रवाल ने सीजेआई को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने दिल्ली में प्रवेश करने की कोशिश करने वाले किसानों पर उपद्रव पैदा करने और नागरिकों के दैनिक जीवन को परेशान करने का आरोप लगाते हुए स्वत: संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने को कहा है।
उन्होंने सीजेआई से अदालतों को निर्देश जारी करने का भी अनुरोध किया कि अदालतों के समक्ष वकीलों की गैर-मौजूदगी के कारण कोई प्रतिकूल आदेश पारित न किया जाए।
End Of Feed