मार्क्स कम है? घर नहीं मिलेगा- 12th में परसेंटेज कम होने पर बेंगलुरु में युवक को नहीं मिला मकान

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मैसेज के स्क्रीनशॉट से सारी कहानी साफ हो जा रही है। मैसेज में दिख रहा है कि एक युवक ब्रोकर को घर के लिए मैसेज करता है। उधर से लड़के का डॉक्यूमेंट मांगा जाता है। डॉक्यूमेंट में ट्विटर का प्रोफाइल, कंपनी का ज्वाइनिंग लेटर, आधार कार्ड, पैन कार्ड, 10th, 12th की मार्क्सशीट मांगा गया।

मार्क्स कम होने पर नहीं मिला घर (प्रतीकात्मक फोटो- pixabay)

अभी तक मार्क्स कम होने की वजह से एडमिशन नहीं मिलता था, नौकरी नहीं मिलती थी, लेकिन अब घर भी नहीं मिल रहा है। घटना कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु की है।

संबंधित खबरें

मांगे गए ये कागजात

संबंधित खबरें

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मैसेज के स्क्रीनशॉट से सारी कहानी साफ हो जा रही है। मैसेज में दिख रहा है कि एक युवक ब्रोकर को घर के लिए मैसेज करता है। उधर से लड़के का डॉक्यूमेंट मांगा जाता है। डॉक्यूमेंट में ट्विटर का प्रोफाइल, कंपनी का ज्वाइनिंग लेटर, आधार कार्ड, पैन कार्ड, 10th, 12th की मार्क्सशीट मांगा गया।

संबंधित खबरें
End Of Feed