UP School Closed: भारी बारिश के चलते बरेली, शाहजहांपुर में 1 दिन स्कूल रहेंगे बंद

Bareilly School Closed: बरेली जिले में बारिश को देखते हुए सभी बोर्ड के कक्षा एक से आठवीं तक के स्कूलों में एक दिन का अवकाश घोषित कर दिया गया है, यानी मंगलवार यानी 9 जुलाई को स्कूल बंद रहेंगे।

बरेली में सभी बोर्ड के कक्षा एक से आठवीं तक के स्कूलों में एक दिन का अवकाश घोषित

मुख्य बातें
  • बरेली में 9 जुलाई को कक्षा 1 से 8 तक स्कूलों की छुट्टी
  • शाहजहांपुर में भी नौ जुलाई को आठवीं तक के स्कूलों को बंद रखने का आदेश
  • पीलीभीत में 10 जून तक आठवीं तक के स्कूलों की छुट्टी की घोषणा

बरेली समेत पूरे रुहेलखंड में बारिश का सिलसिला जारी है, बरेली में रात से हुई अत्यधिक बाऱिश के कारण मंगलवार यानी 9 जुलाई को कक्षा 1 से 8 तक स्कूलों की छुट्टी सभी बोर्ड के विद्यालय की छुट्टी रहेगी वहीं शाहजहांपुर में भी नौ जुलाई को डीएम ने आठवीं तक के स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है।

बरेली डीएम के निर्देश पर बीएसए ने आठवीं तक के सीबीएसई, आईसीएसई, परिषदीय और मान्यता प्राप्त/सहायता प्राप्त व अन्य बोर्ड के स्कूलों में 9 जुलाई का अवकाश घोषित कर दिया है, बच्चों और शिक्षकों की सुरक्षा के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है।

End Of Feed