Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ सीएम विष्णु देव के अथक प्रयास से नक्सल प्रभावित गांव में बिजली पहुंचाई गई

जब से छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनी है तब से पुलिस और नक्सलियों लगातार मुठभेड़ हो रही है और इस साल छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने 210 माओवादियों को मार गिराया है।

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित एक गांव में बिजली पहुंचाई गई

आजादी के 78 साल बीत जाने के बाद भी आज भी कई इलाके ऐसे है जो नक्सल हिंसा का दंश झेल रहे है ... लेकिन अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के अथक प्रयास और नियाद नेल्लनार योजना के तहत अंदरूनी इलाकों में गांव वालों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं... इसी तरह गुरुवार को छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित एक गांव में बिजली पहुंचाई गई है .... राज्य के सुदूर इलाके में बसा छुटवाही नाम का यह गांव एक साल पहले तक नक्सलियों के कब्जे में था। यहां गुरुवार यानी 28 नवंबर को पहली बार बिजली पहुंची....

आपको बता दे कि छुटवाही गांव बीजापुर जिले में स्थित है....यह बीजापुर मुख्यालय से तकरीबन 50 किलोमीटर दूर है...दो महीने पहले सुरक्षाबलों ने इस इलाके को माओवादियों से पूरी तरह मुक्त कराने के लिए बड़े पैमाने पर नक्सल विरोधी अभियान चलाया था..... इस दौरान यहां कई मुठभेड़ों को अंजाम दिया गया था...इलाके को नक्सलियों से मुक्त कराने के बाद यहां एक जवानों का कैंप भी लगाया गया है ...और अब इस इलाके में जवानों की मूवमेंट जारी हो गई है.... जिसके कारण आसपास के गांव अब अपने आप को सुरक्षित रख महसूस करने लगे हैं अब धीरे-धीरे सुरक्षा बलों के कैंप अंदरुनी एरिया में खोले जा रहे हैं जिससे कि और भी मूलभूत सुविधाएं बढ़ सके और ग्रामीणों को इसका लाभ मिल सके....

End Of Feed