'सियावर राम चंद्र की जय...', पीएम मोदी ने राम लीला मैदान से देशवासियों को ऐसे दी विजयादशमी की शुभकामनाएं
Dussehra 2023 : राजधानी दिल्ली के द्वारका सेक्टर-10 के राम लीला मैदान से पीएम मोदी ने देशवासियों को 'विजयादशमी' की शुभकामनाएं दी। दशहरा के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'रावण दहन' समारोह में शामिल होने के कार्यक्रम स्थल पहुंचे तो मंच पर उनका भव्य स्वागत हुआ। उन्होंने संबोधन की शुरुआत 'सियावर राम चंद्र की जय...' के नारे से की।
विजयादशमी के मौके पर रावण दहन समारोह में पीएम मोदी।
Dussehra News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के द्वारका सेक्टर 10 के राम लीला मैदान में 'विजयादशमी' के अवसर पर रावण के पुतला दहन में शामिल हुए। पीएम शाम 5:30 बजे राम लीला मैदान पहुंचे। उन्होंने कार्यक्रम में पूजन और आरती की। वहां मौजूद पुजारी ने प्रधानमंत्री के हाथ में मंत्रोच्चारण के साथ कलावा बांधा।
रामलीला मैदान में गूंजा, 'सियावर राम चंद्र की जय...'दशहरा के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'रावण दहन' समारोह में शामिल होने के लिए द्वारका सेक्टर-10 राम लीला पहुंचे तो मंच पर उनका भव्य स्वागत हुआ। माला पहनाकर कार्यक्रम के आयोजकों ने पीएम मोदी का सम्मान किया। उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत 'सियावर राम चंद्र की जय...' के नारे के साथ की। उन्होंने कहा कि 'मैं समस्त भारतवासियों को शक्ति उपासना पर्व नवरात्रि और विजय पर्व विजयादशमी की अनेक-अनेक शुभकामनाएं देता हूं। विजयादशमी का ये पर्व, अन्याय पर न्याय की विजय, अहंकार पर विनम्रता की विजय और आवेश पर धैर्य की विजय का पर्व है।'
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited