Dwarka Expressway Updates: PM मोदी ने लोगों को दिया द्वारका एक्सप्रेसवे की सौगात, कहा- 'भारत के विकास से कांग्रेस को है दिक्कत'
द्वारका एक्सप्रेसवे पर आज से गाड़ियां फर्राटा भरने को तैयार हैं। सोमवार को इस एक्सप्रेसवे का हरियाणा खंड आम जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारका एक्सप्रेसवे के हरियाणा खंड का उद्घाटन करने वाले हैं।
Dwarka Expressway Updates: PM मोदी ने लोगों को दिया द्वारका एक्सप्रेसवे की सौगात, कहा- 'भारत के विकास से कांग्रेस को है दिक्कत'
Dwarka Expressway Opening, (द्वारका एक्सप्रेस-वे उद्घाटन) Updates: पीएम मोदी ने द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन कर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गुरुग्राम में एक रोड शो किया, जब उन्होंने देश भर में फैली 112 बड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के लिए हरियाणा शहर का दौरा किया। इस दौरान पीएम मोदी श्रमिकों से बात भी की। पीएम मोदी आज गुरुग्राम से एक लाख करोड़ रुपये की लागत वाली और देश भर में फैली लगभग 112 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री इस अवसर पर द्वारका एक्सप्रेसवे के हरियाणा खंड का उद्घाटन भी करेंगे।
Dwarka Expressway Inauguration Traffic Advisory Check Here
कांग्रेस के चश्मे का नंबर अभी भी नहीं बदला- पीएम मोदी
द्वारका एक्सप्रेस-वे के 19 किलोमीटर लंबे हरियाणा खंड का उद्घाटन और अन्य सड़क परियोजनाओं का लो कार्पण और शिलान्यास करने के बाद अपने संबोधन में मोदी ने यह भी कहा कि पिछले 10 वर्षों में देश इतना बदल गया है लेकिन कांग्रेस के चश्मे का नंबर अभी भी नहीं बदला है। उन्होंने कहा, ‘‘देश में हो रहे लाखों करोड़ रुपये के इन विकास कार्यों से सबसे ज्यादा दिक्कत सिर्फ कांग्रेस और उसके घमंडिया गठबंधन को है। उनकी नींद हराम हो गई है। इसलिए वो लोग कह रहे हैं कि मोदी चुनाव के कारण लाखों करोड़ रुपये के काम कर रहा है।’’इंडिया' गठबंधन के नेताओं की नींद उड़ गई है: प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को यहां एक लाख करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया तथा कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि मौजूदा सरकार के विकास कार्यों से ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं की नींद उड़ गई है।Dwarka Expressway Live Update: इस खंड के तहत दो पैकेज शामिल
द्वारका एक्सप्रेसवे का 19 किलोमीटर लंबा ‘हरियाणा खंड’ लगभग 4,100 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। इस खंड के तहत दो पैकेज शामिल हैं। पहले पैकेज के तहत दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर से बसई रेल-ओवर-ब्रिज (आरओबी) तक की 10.2 किलोमीटर लंबी सड़क आती है। दूसरे पैकेज के तहत बसई रेल-ओवर-ब्रिज से खेड़की दौला तक 8.7 किमी लंबी सड़क आती है।Dwarka Expressway Live Update: भाजपा सरकार में शिलान्यास और लोकार्पण के लिए समय और दिन पड़ रहे कम
पीएम मोदी ने कहा कि पहले की सरकारें छोटी सी कोई योजना बनाकर, छोटा सा कोई कार्यक्रम करके उसकी डुगडुगी पांच साल तक पीटती रहती थीं। वहीं भाजपा सरकार जिस रफ्तार से काम कर रही है, उसमें शिलान्यास और लोकार्पण के लिए समय और दिन कम पड़ रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि हमने तय योजनाओं को तय समय में पूरा किया, पहले विलंब होता था अब डिलीवरी होती है।3 महीने से भी कम समय में 10 लाख करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास व लोकार्पण हुआ- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि 2024 के अभी तीन महीने भी पूरे नहीं हुए हैं, और इतने कम समय में 10 लाख करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास व लोकार्पण हो चुका है।PM मोदी ने जनता को किया संबोधित
The inauguration of the Haryana section of the Dwarka Expressway and the launch of 112 National Highway projects mark a milestone in the country's infrastructure development.https://t.co/6yvkh7vmwA
— Narendra Modi (@narendramodi) March 11, 2024
21 वीं सदी का भारत बड़े विजन का भारत है- PM मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि मुझे द्वारका एक्सप्रेसवे देश को समर्पित करने में मुझे बेहद खुशी हो रही है। इस दौरान उन्होंने कहा कि 21 वीं सदी का भारत बड़े विजन का भारत है।द्वारका एक्सप्रेसवे देश को देगा नई ऊर्जा- PM मोदी
पीएम मोदी ने गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे समेत 144 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ये एक्सप्रेसवे देश को नई ऊर्जा देगा।PM मोदी बोले- द्वारका एक्सप्रेसवे के निर्माण पर 9000 करोड़ रुपये की आई लागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुझे द्वारका एक्सप्रेसवे देश को समर्पित करने में बेहद खुशी हो रही है। इस एक्सप्रेसवे के निर्माण पर 9000 करोड़ रुपये की लागत आई है। इसके शुरू होने से दिल्ली से गुरुग्राम तक के लोगों के जीवन में बड़ा बदलाव आएगा।PM मोदी ने गुरुग्राम में एक लाख करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi inaugurates and lays the foundation stone of 114 road projects worth about Rs One Lakh Crore, in Gurugram, Haryana. pic.twitter.com/9ulZD98ncD
— ANI (@ANI) March 11, 2024
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बोले- सुपर इकोनॉमिक पावर का उदारहण है द्वारका एक्सप्रेसवे
हरियाणा: गुरुग्राम में एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि आज भारत के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है। प्रधानमंत्री ने भारत की अर्थव्यवस्था को पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए एक मिशन के रूप में हम सभी के सामने एक उद्देश्य रखा है। आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए और खास तौर पर सुपर इकोनॉमिक पावर बनने का ये सपना है। उन्होंने कहा कि जो इंफ्रास्ट्रक्चर बनने जा रहा है वो उसी लायक है, उस इंफ्रास्ट्रक्चर का उदाहरण आज का द्वारका एक्सप्रेस हाईवे है। ये एक अत्याधुनिक प्रोजेक्ट है और मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि इस परियोजना में अनुमानित लागत से लगभग 20% की बचत हुई है। मैं प्रधानमंत्री को धन्यवाद देना चाहता हूं क्योंकि मैंने उनसे अनुरोध किया था कि वे इस परियोजना को देखने के बाद इसका उद्घाटन करें, उन्होंने समय दिया और प्रत्येक को देखा और हर विवरण को बहुत रुचि के साथ, इसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं...।CM मनोहर लाल खट्टर ने PM मोदी भेंट किए उपहार
#WATCH | Haryana CM Manohar Lal Khattar and Union Minister Nitin Gadkari present gifts to Prime Minister Narendra Modi at an event in Gurugram.
— ANI (@ANI) March 11, 2024
The Prime Minister will inaugurate the Dwarka Expressway here shortly. pic.twitter.com/nQBosPlmGy
PM मोदी ने द्वारका एक्सप्रेसवे का किया निरीक्षण
#WATCH | Haryana: Prime Minister Narendra Modi along with Haryana CM Manohar Lal Khattar and Union Minister Nitin Gadkari inspects the Dwarka Expressway.
— ANI (@ANI) March 11, 2024
The PM will shortly inaugurate the Dwarka Expressway in Gurugram. pic.twitter.com/BImEyweM7x
Dwarka Expressway Live Update: पीएम मोदी ने CM खट्टर के साथ किया द्वारका एक्सप्रेसवे का निरीक्षण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ द्वारका एक्सप्रेसवे का निरीक्षण किया। पीएम कुछ ही देर में गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे।Dwarka Expressway Live Update: सांसदों ने PM मोदी का किया स्वागत
#WATCH | BJP sitting MPs from Delhi and party's candidates for the upcoming Lok Sabha elections greeted PM Modi as he headed to Gurugram, Haryana earlier today. Visuals from Delhi entry point.
— ANI (@ANI) March 11, 2024
The Prime Minister will inaugurate the Dwarka Expressway here shortly. pic.twitter.com/SyxefkVRR4
Dwarka Expressway Live Update: PM मोदी का गुरुग्राम में रोड शो, श्रमिकों से की बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गुरुग्राम में एक रोड शो किया, जब उन्होंने देश भर में फैली 112 बड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के लिए हरियाणा शहर का दौरा किया। इस दौरान पीएम मोदी श्रमिकों से बात भी की।Dwarka Expressway Live Update: PM मोदी ने शेयर कीं द्वारका एक्सप्रेसवे की तस्वीरें
Today is an important day for connectivity across India. At around 12 noon today, 112 National Highways, spread across different states, will be dedicated to the nation or their foundation stones would be laid. The Haryana Section of Dwarka Expressway will be inaugurated. These… pic.twitter.com/7uS1ETc8lj
— Narendra Modi (@narendramodi) March 11, 2024
Dwarka Expressway Live Update: केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी करेंगे पीएम मोदी का स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे जनता को समर्पित करेंगे। यहां पर पीएम मोदी का स्वागत केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी करेंगे।Dwarka Expressway Live Update: एक पिलर पर बनाया गया 9 किलोमीटर लंबा फ्लाईओवर
गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे पर नौ किलोमीटर लंबा और 34 मीटर चौड़ा फ्लाईओवर एक पिलर पर तैयार किया गया है। यह देश में पहला ऐसा फ्लाईओवर भी है।Dwarka Expressway Live Update: पीएम मोदी आज करेंगे द्वारका एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन, क्षेत्र में धारा-144 लागू
पीएम मोदी आज द्वारका एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किसी भी प्रकार की ड्रोन गतिविधियों को रोकने के लिए क्षेत्र में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई है।Dwarka Expressway Live Update: पांच से छह लाख वाहनों का दबाव कम होगा
यूईआर-2 और द्वारका एक्सप्रेसवे के पूरी तरह खुलने पर रोजाना दिल्ली के अंदर पांच से छह लाख वाहनों का दबाव कम होगा। दिल्ली और गुरुग्राम बॉर्डर पर भी वाहनों का दबाव कम होगा, क्योंकि द्वारका एक्सप्रेसवे दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे के बाईपास के तौर पर काम करेगा।Dwarka Expressway Live Update: 4100 करोड़ रुपये की लागत
आठ लेन वाले द्वारका एक्सप्रेसवे का 19 किलोमीटर लंबा हरियाणा खंड लगभग 4,100 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। इसके अनुसार यह दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और गुरुग्राम बाईपास से सीधा संपर्क भी प्रदान करेगा।Dwarka Expressway Live Update: द्वारका एक्सप्रेसवे का अनुभव लोगों को 100 साल तक रहेगा याद-नितिन गडकरी
पिछले साल केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने द्वारका एक्सप्रेसवे की झलक दिखाने वाला एक वीडियो साझा किया था। इसे इंजीनियरिंग का चमत्कार बताते हुए गडकरी ने कहा था कि यह परियोजना अगले कुछ महीनों में जनता के लिए खोल दी जाएगी। परिवहन मंत्री ने यह भी कहा कि द्वारका एक्सप्रेसवे पर यात्रा करने वाले लोगों को यह अनुभव 100 साल तक याद रहेगा।Dwarka Expressway Live Updates: द्वारका एक्सप्रेसवे की हरियाणा खंड को 4100 करोड़ की लागत से बनाया गया
8-लेन द्वारका एक्सप्रेसवे का 19 किमी लंबा हरियाणा खंड, लगभग 4,100 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। इसमें दो पैकेज शामिल हैं। इनमें दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर से बसई रेल-ओवर-ब्रिज (आरओबी) तक 10.2 किमी और बसई आरओबी से खेड़की दौला तक 8.7 किमी का हिस्सा शामिल है।Dwarka Expressway Live Update: 8-लेन 3.6 किमी लंबी शहरी सुरंग भी है द्वारका एक्सप्रेसवे का हिस्सा
एक बार शुरू होने के बाद यह भारत का पहला आठ-लेन एलिवेटेड एक्सप्रेसवे होगा। यहां फोर-पैक मोटरवे की कुल लंबाई 563 किलोमीटर है। द्वारका एक्सप्रेसवे के निर्माण के दौरान कम से कम 1,200 पेड़ों को फिर से प्रत्यारोपित किया गया है, जो भारत में पहली बार हुआ है। इसके अलावा देश की पहली 8-लेन 3.6 किमी लंबी शहरी सुरंग भी द्वारका एक्सप्रेसवे का हिस्सा है।Dwarka Expressway Live Update: द्वारका एक्सप्रेसवे को लिंक रोड के तौर पर किया गया है तैयार
द्वारका एक्सप्रेस-वे दिल्ली के महिपालपुर में शिव मूर्ति पर NH 48 (पुराना NH 8) के 20 किलोमीटर के निशान पर शुरू होता है, और गुरुग्राम में खेड़की दौला टोल प्लाजा के पास 40 किलोमीटर के निशान पर खत्म होता है। दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर यातायात को कम करने के लिए इसे दिल्ली और गुरुग्राम के बीच लिंक रोड के तौर पर तैयार किया गया है।Dwarka Expressway Live Update: द्वारका एक्सप्रेसवे के निर्माण में दो लाख टन स्टील का हुआ है उपयोग
द्वारका एक्सप्रेसवे को दो लाख टन स्टील का उपयोग करके बनाया गया है जो पेरिस में एफिल टॉवर को बनाने में लगे स्टील से 30 गुना अधिक है। स्टील के अलावा लगभग 20 लाख क्यूबिक मीटर सीमेंट कंक्रीट इस परियोजना के निर्माण में इस्तेमाल किया गया है।Dwarka Expressway Live Update: द्वारका एक्सप्रेस-वे के बारे में जानिए कुछ बड़ी बातें
Dwarka Expressway: द्वारका एक्सप्रेस-वे द्वारका से मानेसर के बीच यात्रा के समय को 15 मिनट तक कम कर देगा। इसके शुरू होने के बाद मानेसर और इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच की दूरी 20 मिनट में तय की जा सकती है, जबकि मानेसर और सिंघू सीमा के बीच यात्रा का समय घटकर केवल 45 मिनट रह जाएगा।Dwarka Expressway Live Update: द्वारका एक्सप्रेसवे से 19 किलोमीटर का सफर सिर्फ 17 मिनट में होगा पूरा
देश के पहले एलिवेटिड अर्बन एक्सप्रेसवे यानी द्वारका एक्सप्रेसवे का पीएम मोदी आज उद्घाटन करेंगे। द्वारका एक्सप्रेसवे से 19 किलोमीटर का सफर सिर्फ 17 मिनट में पूरा हो सकेगा।Dwarka Expressway Live Update: द्वारका एक्सप्रेसवे के उद्घाटन से पहले गुरुग्राम पुलिस ने भी जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी
Traffic Advisory:- pic.twitter.com/quJZ98lc7e
— Gurugram Traffic Police (@TrafficGGM) March 9, 2024
Dwarka Expressway Live Update: द्वारका एक्सप्रेसवे के उद्घाटन को लेकर दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी
दिल्ली में 'द्वारका एक्सप्रेसवे' के उद्घाटन के लिए सोमवार को द्वारका के कई इलाकों में यातायात की आवाजाही नियंत्रित की जाएगी। यातायात पुलिस ने एक परामर्श जारी करके यह जानकारी दी। रविवार को जारी परामर्श में बताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारका सेक्टर-25 में एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे और सुबह आठ बजे से अपराह्न दो बजे तक क्षेत्र में यातायात की आवाजाही को नियंत्रित किया जाएगा। परामर्श में वाहन चालकों से धूलसिरस चौक, सेक्टर आठ-नौ चौराहे, कार्मेल चौक सेक्टर-20, सेक्टर-23 थाने के पास जानकी चौक और पोचनपुर फ्लाईओवर सेक्टर-23 चौक की ओर जाने से बचने का आग्रह किया गया है। परामर्श के मुताबिक, इसके अलावा परिवहन प्राधिकरण कार्यालय के निकट, सेक्टर -21 मेट्रो स्टेशन से पैसिफिक मॉल कट, गोल्फ कोर्स रोड से धूलसिरस चौक व बामनोली और भरथल चौक से धूलसिरस चौक और छावला रोड तक यातायात नियंत्रित किया जाएगा।Dwarka Expressway Opening Live Updates: लगभग 4,100 करोड़ रुपये की लागत
Dwarka Expressway Opening Live Updates in Hindi:इससे राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर दिल्ली और गुरुग्राम के बीच यातायात को सुचारू करने और भीड़भाड़ को कम करने में मदद मिलेगी। आधिकारिक बयान के अनुसार आठ लेन वाले द्वारका एक्सप्रेसवे का 19 किलोमीटर लंबा हरियाणा खंड लगभग 4,100 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। इसके अनुसार यह दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और गुरुग्राम बाईपास से सीधा संपर्क भी प्रदान करेगा।Dwarka Expressway Inauguration Live Updates:112 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का भी उद्घाटन और शिलान्यास
Dwarka Expressway Inauguration Live Updates in Hindi: प्रधानमंत्री मोदी आज गुरुग्राम से एक लाख करोड़ रुपये की लागत वाली और देश भर में फैली लगभग 112 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। पीएम इस अवसर पर द्वारका एक्सप्रेसवे के हरियाणा खंड का उद्घाटन भी करेंगे।Dwarka Expressway Delhi - Gurgaon Traffic: दिल्ली और गुरुग्राम के बीच यातायात में होगा सुधार
Dwarka Expressway Inauguration Live Updates: पीएम मोदी आज जिस द्वारका एक्सप्रेसवे के हरियाणा खंड का उद्घाटन करेंगे, उससे दिल्ली और गुरुग्राम के बीच यातायात में सुधार होगा और भीड़भाड़ को कम करने में मदद मिलेगी।Dwarka Expressway Distance: इस खंड की लंबाई 19 किमी
dwarka expressway inauguration live updates: इस खंड की लंबाई 19 किमी है। इसके चालू होने से एनएच-48 और गुरुग्राम के बीच ट्रैफिक में राहत मिलेगी। इस एक्सप्रेसवे से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट और गुरुग्राम को सीधी कनेक्टिविटी भी मिलेगी।Dwarka Expressway Opening Live Updates: आज से खुलेगा द्वारका एक्सप्रेस-वे
Dwarka Expressway Open Today: द्वारका एक्सप्रेसवे पर आज से गाड़ियां फर्राटा भरने को तैयार हैं। सोमवार को इस एक्सप्रेसवे का हरियाणा खंड आम जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारका एक्सप्रेसवे के हरियाणा खंड का उद्घाटन करने वाले हैं।RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पार्टी संविधान संशोधन प्रस्ताव पास, तेजस्वी यादव को मिला लालू के समकक्ष अधिकार
आरजी कर रेप-मर्डर: फैसले से पहले सियालदह अदालत परिसर जुट गई थी भारी भीड़, पुलिस के छूटे पसीने
NCP सम्मेलन में शामिल हुए भुजबल ने दिखाए तेवर, बोले- इसका मतलब यह नहीं कि मुद्दे सुलझ गए
Exclusive: लगातार सैफ से जुड़ी खबरों पर थी हमलावर की नजर, हेडफोन खरीदने गया था आरोपी...Saif Ali Khan केस की जांच में खुल रहे और राज
Saif Ali Khan पर हुए हमले के बहाने उद्धव ने फडणवीस सरकार को घेरा, सामना में खोल दी पोल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited