कितना किमी. लंबा है Dwarka Expressway, कहां पर स्टार्ट और एंड प्वाइंट? जानिए इसकी हर डिटेल्स

द्वारका एक्सप्रेसवे हरियाणा और दिल्ली को जोड़ने वाली एक अहम सड़क परियोजना है। इस एक्सप्रेस-वे का आज उद्घाटन हो रहा है, जानिए इससे जुड़ी सभी बातें।

द्वारका एक्सप्रेस-वे आज से शुरू

Dwarka Express Way Opening Today: देश को आज द्वारका एक्सप्रेसवे की सौगात मिलने जा रही है। पीएम मोदी गुड़गांव में एक्सप्रेस-वे के 18.7 किमी लंबे हिस्से का आज उद्घाटन करेंगे। गुड़गांव में एक्सप्रेसवे का निर्माण पिछले साल पूरा हो गया था, लेकिन इसे यातायात के लिए नहीं खोला गया था क्योंकि एनएचएआई का सुरक्षा ऑडिट लंबित था। दिल्ली में एक्सप्रेसवे के बाकी 10 किमी हिस्से को पूरा होने में पांच से छह महीने लगने की संभावना है।

पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

कितना लंबा और कहां से शुरू, कहां खत्म?द्वारका एक्सप्रेसवे हरियाणा और दिल्ली को जोड़ने वाली एक अहम सड़क परियोजना है। इसका 18.9 किलोमीटर लंबा खंड हरियाणा (गुड़गांव) के अंतर्गत और बाकी 10.1 किलोमीटर दिल्ली में आता है। यह एक्सप्रेसवे नेशनल हाईवे-8 पर शिव-मूर्ति से शुरू होता है और खेड़की दौला टोल प्लाजा के पास खत्म होता है। इसके हरियाणा वाला हिस्सा तैयार है और मार्च तक इसका उद्घाटन हो सकता है। निर्माण पूरा होने के बाद दिल्ली-गुरुग्राम के बीच की दूरी सिर्फ 25-30 मिनट में पूरी हो जाएगी जिसमें अभी एक घंटे से ज्यादा का समय लगता है।

कितनी लागत

प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि आठ लेन वाले द्वारका एक्सप्रेसवे के 19 किलोमीटर लंबे हरियाणा खंड को लगभग 4,100 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। पीएम मोदी आज इसी खंड का उद्घाटन करेंगे। द्वारका एक्सप्रेसवे पर देश का सबसे चौड़ा टोल प्लाजा तैयार किया गया है। 16 लेन के इस एक्सप्रेसवे पर 34 टोल गेट बनाए गए हैं। इसको इस तरह डिजाइन किया गया है कि यहां से गुजरने वाले ट्रैफिक में किसी तरह का व्यवधान न आए।

Dwarka Expressway Detail Information:
कुल लंबाई 18.7 किमी.
कुल लागत 4100 करोड़ रुपये
दिल्ली-गुरुग्राम के बीच कितना समय लगेगा 25-30 मिनट
लेन 16
टोल गेट 34
End Of Feed