Dwarka Expressway Update: अच्छी खबर! इसी महीने खुल सकता है द्वारका एक्सप्रेस का यह हिस्सा

Dwarka Expressway Update: केंद्रीय मंत्री ने आठ लेने वाले एक्सप्रेसवे के 18.9 किलोमीटर के हिस्से का निरीक्षण करने के बाद इसे यातायात के लिए इस हिस्से को खोलने को कहा है।

द्वारका एक्सप्रेसवे।

Dwarka Expressway Update: गुरुग्राम एवं दिल्लीवासियों के लिए अच्छी खबर है। केंद्रीय सड़क एवं परिवन मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रसेवे को शीघ्र लोगों के लिए खोलने के निर्देश दिए हैं। केंद्रीय मंत्री ने आठ लेने वाले एक्सप्रेसवे के 18.9 किलोमीटर के हिस्से का निरीक्षण करने के बाद इसे यातायात के लिए इस हिस्से को खोलने को कहा है। समझा जाता है कि यातायात के लिए एक्सप्रेसवे का यह हिस्सा इसी महीने खोल दिया जाएगा।

गुरुग्राम के सांसद के साथ गडकरी की हुई बैठक

दरअसल, एक्सप्रेसवे के इस हिस्से को खोलने की बात गडकरी के साथ मंगलवार को गुरुग्राम से भाजपा सांसद राव इंद्रजीत सिंह की हुई बैठक के बाद उठी। राव इंद्रजीत ने केंद्रीय मंत्री से इस हिस्से को खोलने की अपील की। इसके बाद गडकरी ने अधिकारियों को निरीक्षण करने के बाद इसे खोलने के निर्देश दिए।

लोगों को जाम से निजात मिलेगी

यह एक्सप्रेसवे गुरुग्राम को दिल्ली से जोड़ता है। समझा जाता है कि इस हिस्से के शुरू हो जाने पर दोनों शहरों के बीच लगने वाले जाम से लोगों को निजात मिलेगी। एक्सप्रेसवे के गुरुग्राम वाले हिस्से पर निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। दिल्ली वाले हिस्से में काम पूरा होने में चार से पांच महीने लग सकते हैं।
End Of Feed