गुजरात: द्वारका में डिवाइडर पार कर तीन वाहनों से टकराई बस, तीन बच्चों समेत 7 लोगों की मौत

द्वारका के निकट शनिवार शाम एक बस डिवाइडर पार करके दो कारों और एक मोटरसाइकिल से टकरा गयी, जिससे तीन बच्चों सहित कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए।

गुजरात में बड़ा हादसा

मुख्य बातें
  • गुजरात में बड़ा हादसा
  • एक साथ टकराई कई गाड़ियां
  • 7 लोगों की मौत, 14 से ज्यादा घायल

गुजरात के द्वारका के नजदीक बरडिया गांव के पास एक ट्रेवल्स , इको कार , स्विफ्ट और बाइक के बीच टक्कर में 7 लोगो की मौत हो गई है। साथ ही 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, बाद में कुछ को बडे़ अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

कैसे हुआ हादसा

मिली जानकारी के अनुसार द्वारका के निकट शनिवार शाम एक बस डिवाइडर पार करके दो कारों और एक मोटरसाइकिल से टकरा गयी, जिससे तीन बच्चों सहित कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 51 पर देर शाम करीब 7:45 बजे हुई जब बस द्वारका से सोमनाथ जा रही थी।

End Of Feed