'भारत में आतंकी घटना यदि हुई तो LoC, IB के पार सुनाई देगी इसकी गूंज, ये बात वे जानते हैं', पाकिस्तान पर जयशंकर का हमला

S Jaishankar On Pakistan : विदेश मंत्री ने कहा कि 2014 में भारत ने यह स्पष्ट रूप से बता दिया कि वह सीमा पार से अब किसी तरह के आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा। पाकिस्तान को पता है कि आतंकी घटना करने पर भारत उसे जवाब देगा।

सीआईआई के वार्षिक कार्यक्रम में विदेश मंत्री एस जयशंकर।

S Jaishankar On Pakistan : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को जोर देकर कहा कि भारत में अब किसी भी प्रकार की आतंकवादी घटना बर्दाश्त करने सहनशीलता का स्तर अब काफी कम हो गया है। उन्होंने कहा कि इस तरह का यदि कुछ हुआ तो इसके दुष्परिणाम होंगे। सीआईआई वार्षिक बिजनेस समिट 2024 को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान लगातार आंतकवाद को बढ़ावा दे रहा है।

पहले आतंकवाद पर नजरिया दूसरा था-जयशंकरउन्होंने कहा, 'जहां तक पाकिस्तान की बात है तो उसने लगातार आतंकवाद को अपनी एक नीति की तरह आगे बढ़ाया है। पहले देश में किसी तरह की आतंकवादी घटना होती थी तो इस तरह का नजरिया बना दिया गया था कि पाकिस्तान तो ऐसा करता ही है, हमें अब इसके साथ जीना ही होगा।' विदेश मंत्री ने कहा कि 2014 में भारत ने यह स्पष्ट रूप से बता दिया कि वह सीमा पार से अब किसी तरह के आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा।

'उरी और बालाकोट हमले ने दिया संदेश'

उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि साल 2014 में इस देश के लोगों ने एक बहुत ही स्पष्ट फैसला किया। लोगों ने तय कर लिया कि अब आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करना है। मुझे लगता है कि अब इस देश में किसी भी तरह के आतंकवाद को बर्दाश्त करने की सहनशीलता का स्तर काफी कम हो गया है। किसी तरह की आतंकवादी घटना अगर होती है तो इसकी गूंज दोनों जगहों नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय रेखा के पार सुनाई देगी। उरी और बालाकोट हमले का यही संदेश है।'

End Of Feed