भारत ने बांग्लादेश को साफ-साफ शब्दों में समझा दिया; आतंकवाद को न बनाए सामान्य
India-Bangladesh : टेररिज्म के मुद्दे पर भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पड़ोसी देश बांग्लादेश को सख्त हिदायत दी है। विदेश मंत्रालय की ओर से ये जानकारी साझा की गई है कि भारत की तरफ से ये संदेश दिया गया है कि बांग्लादेश आतंकवाद को सामान्य न बनाए। आपको बताते हैं कि पूरा माजरा क्या है।



आतंकवाद को सामान्य न बनाए बांग्लादेश, भारत की तरफ से दिया गया संदेश: विदेश मंत्रालय
Bangladesh on Terrorism: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बांग्लादेश के विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन से दो टूक शब्दों में कहा था कि ढाका आतंकवाद को सामान्य न बनने दे। विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को यह खुलासा किया। दोनों नेताओं की मुलाकात इस सप्ताह की शुरुआत में मस्कट में हुई थी।
विदेश मंत्रालय ने किया इस बात का खुलासा
बैठक के बाद जयशंकर कहा था कि बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के विदेश मामलों के सलाहकार के साथ बातचीत द्विपक्षीय संबंधों और बिम्सटेक पर केंद्रित थी। वहीं बांग्लादेशी पक्ष ने कहा हुसैन ने सार्क स्थायी समिति की बैठक आयोजित करने के महत्व पर प्रकाश डाला और भारत सरकार से इस मामले पर विचार करने का आग्रह किया।
बता दें विदेश मंत्री ने 16 फरवरी को मस्कट में हिंद महासागर सम्मेलन के दौरान बांग्लादेश सहित पड़ोसी देशों के अपने समकक्षों के साथ कई बैठकें की थीं।
'आतंकवाद को सामान्य न बनाए बांग्लादेश'
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, 'इस बारे में कि क्या सार्क पर चर्चा हुई या नहीं... हां, यह मामला बांग्लादेश की ओर से उठाया गया था, जब विदेश मंत्री ने मस्कट में ढाका के विदेश सलाहकार से मुलाकात की थी। यह स्वीकार किया गया कि दक्षिण एशिया में हर कोई जानता है कि कौन सा देश और कौन सी गतिविधियां सार्क को बाधित करने के लिए जिम्मेदार हैं। विदेश मंत्री ने कहा कि बांग्लादेश के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वह आतंकवाद को सामान्य न बनाए।'
मस्कट बैठक को लेकर बांग्लादेशी मीडिया के दावा किया कि चर्चा के दौरान प्रोफेसर यूनुस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संभावित मुलाकात पर भी बात हुई। बांग्लादेशी मीडिया के मुातबिक बातचीत के दौरान अप्रैल में बैंकॉक में आयोजित होने वाले बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के दौरान मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच एक बैठक आयोजित करने का विषय भी उठा।
बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग के लिए बंगाल की खाड़ी पहल' (बिम्सटेक) का छठा शिखर सम्मेलन इस साल के अंत में 2-4 अप्रैल को थाईलैंड के बैंकॉक में आयोजित होने वाला है। बता दें बांग्लादेश शिखर सम्मेलन में बिम्सटेक के अगले अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालेगा।
मस्कट से पहले विदेश मंत्री जयशंकर और हुसैन की पिछली मुलाकात सितंबर में न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान हुई थी। यह मुलाकात अगस्त 2024 में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के पद से हटने के बाद भारत और बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के बीच पहली उच्च स्तरीय बातचीत थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो...और देखें
Waqf Board: 'जबरदस्ती पारित किया वक्फ बिल...', सोनिया गांधी ने संविधान पर बताया हमला
लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पास, PM Modi की तारीफ में ऑल इंडिया सूफी काउंसिल के अध्यक्ष नसीरुद्दीन चिश्ती ने कह दी ये बड़ी बात
Jaguar aircraft crash : जगुआर फाइटर प्लेन के एक पायलट की मौत, दूसरे का इलाज जारी, IAF ने दिए जांच के आदेश
मणिपुर में राष्ट्रपति शासन पर लोकसभा ने लगाई मुहर, देर रात सांविधिक संकल्प पारित
वक्फ बिल पर सरकार ने पार की पहली बाधा, अब राज्यसभा में होगी 'अग्निपरीक्षा', आधी रात के बाद संसद से निकले MPs
Waqf Board: 'जबरदस्ती पारित किया वक्फ बिल...', सोनिया गांधी ने संविधान पर बताया हमला
MP Board 2025: एमपी बोर्ड ने प्रैक्टिकल और इंटरनेल असेस्मेंट मार्क्स के अंक सबमिट करने की अंतिम तिथि बढ़ाई गई, पढ़ें पूरी खबर
Tehzeeb Hafi Shayari: ये एक बात समझने में रात हो गई है.., आपको अपने काबू में कर लेने का दम रखते हैं तहजीब हाफी के ये मशहूर शेर
लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पास, PM Modi की तारीफ में ऑल इंडिया सूफी काउंसिल के अध्यक्ष नसीरुद्दीन चिश्ती ने कह दी ये बड़ी बात
ट्रंप ने लगा तो दिया दुनियाभर के देशों पर टैरिफ, लेकिन कभी सोचा कि अमेरिका में क्या-क्या हो जाएगा महंगा?
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited