एकदम बनारसी खस्ता... दलित बूथ अध्यक्ष के घर नाश्ता करने के बाद बोले विदेश मंत्री जयशंकर

G20 Summit: रविवार सुबह विदेश मंत्री एस जयशंकर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सुजाता के घर पहुंचे और बनारसी नाश्ता किया। इस दौरान उन्हें कुल्हड़ में पानी और सब्जियां परोसी गईं। इस दौरान सुजाता भी काफी खुश दिखाई दीं। उन्होंने बताया कि खाने और घर की साफ-सफाई के लिए हम लोग दो दिन से लगे हुए थे।

दलित बूथ अध्यक्ष के घर नाश्ता करते विदेश मंत्री एस जयशंकर (स्क्रीन ग्रैब)

G20 Summit: विदेश मंत्री एस. जयशंकर इन दिनों जी-20 सम्मेलन के तहत होने वाली बैठक की अध्यक्षता के लिए बनारस के दौरे पर हैं। इस बैठक में कई विदेशी मेहमानों के पहुंचने की भी संभावना है। बैठक में खाद्य सुरक्षा, अनाज व उर्वरक जैसे अहम विषयों पर चर्चा होनी है। हालांकि, इस बैठक से पहले विदेश मंत्री का एक दलित बूथ अध्यक्ष सुजाता के घर नाश्ता चर्चा का विषय बन गया है।

रविवार सुबह विदेश मंत्री एस जयशंकर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सुजाता के घर पहुंचे और बनारसी नाश्ता किया। इस दौरान उन्हें कुल्हड़ में पानी और सब्जियां परोसी गईं। इस दौरान सुजाता भी काफी खुश दिखाई दीं। उन्होंने बताया कि खाने और घर की साफ-सफाई के लिए हम लोग दो दिन से लगे हुए थे। हमें बहुत खुशी है कि इतने बड़े लोग हमारे घर आए।

जब विदेश मंत्री बोले- एकदम खस्ता

End Of Feed