दुश्मन की जमीन पर 24 घंटे बिता भारत वापस लौटे एस जयशंकर, पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ को बोला 'थैंक्स'

EAM Dr S Jaishankar: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक्स पर लिखा, इस्लामाबाद से वापसी! आतिथ्य और मेहमाननवाजी के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और विदेश मंत्री इशाक डार का धन्यवाद।

पाकिस्तान से वापस लौटे विदेश मंत्री एस जयशंकर।

EAM Dr S Jaishankar: पाकिस्तान में आयोजित शंघाई शिखर सम्मेलन में प्रतिभाग करने के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर भारत वापस लौट आए हैं। उन्होंने एक्स पर पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी। जयशंकर ने तस्वीरें पोस्ट करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और विदेश मंत्री इशाक डार को धन्यवाद दिया है। जयशंकर ने एक्स पर लिखा, इस्लामाबाद से वापसी! आतिथ्य और मेहमाननवाजी के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और विदेश मंत्री इशाक डार का धन्यवाद।

इससे पहले विदेश मंत्री जयशंकर ने पाकिस्तान में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान की धरती पर उसे ही खरी-खरी सुनाई। एस जयशंकर ने कहा, यदि सीमा पार की गतिविधियां आतंकवाद, उग्रवाद और अलगाववाद पर आधारित होंगी तो व्यापार, ऊर्जा और संपर्क सुविधा जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ने की संभावना नहीं है। उन्होंने कहा, सहयोग आपसी सम्मान और समानता पर आधारित होना चाहिए तथा इसमें राष्ट्रों की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता को मान्यता दी जानी चाहिए।

चीन को भी दिया जवाब

जयशंकर ने बैठक के दौरान इशारों ही इशारों में चीन पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, सहयोग के लिए भरोसा महत्वपूर्ण है और यदि समूह मिलकर आगे बढ़ता है तो एससीओ सदस्य देशों को काफी लाभ हो सकता है। सहयोग आपसी सम्मान और संप्रभुता की समानता पर आधारित होना चाहिए।

End Of Feed