दुश्मन की जमीन पर 24 घंटे बिता भारत वापस लौटे एस जयशंकर, पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ को बोला 'थैंक्स'
EAM Dr S Jaishankar: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक्स पर लिखा, इस्लामाबाद से वापसी! आतिथ्य और मेहमाननवाजी के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और विदेश मंत्री इशाक डार का धन्यवाद।
पाकिस्तान से वापस लौटे विदेश मंत्री एस जयशंकर।
EAM Dr S Jaishankar: पाकिस्तान में आयोजित शंघाई शिखर सम्मेलन में प्रतिभाग करने के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर भारत वापस लौट आए हैं। उन्होंने एक्स पर पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी। जयशंकर ने तस्वीरें पोस्ट करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और विदेश मंत्री इशाक डार को धन्यवाद दिया है। जयशंकर ने एक्स पर लिखा, इस्लामाबाद से वापसी! आतिथ्य और मेहमाननवाजी के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और विदेश मंत्री इशाक डार का धन्यवाद।
इससे पहले विदेश मंत्री जयशंकर ने पाकिस्तान में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान की धरती पर उसे ही खरी-खरी सुनाई। एस जयशंकर ने कहा, यदि सीमा पार की गतिविधियां आतंकवाद, उग्रवाद और अलगाववाद पर आधारित होंगी तो व्यापार, ऊर्जा और संपर्क सुविधा जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ने की संभावना नहीं है। उन्होंने कहा, सहयोग आपसी सम्मान और समानता पर आधारित होना चाहिए तथा इसमें राष्ट्रों की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता को मान्यता दी जानी चाहिए।
चीन को भी दिया जवाब
जयशंकर ने बैठक के दौरान इशारों ही इशारों में चीन पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, सहयोग के लिए भरोसा महत्वपूर्ण है और यदि समूह मिलकर आगे बढ़ता है तो एससीओ सदस्य देशों को काफी लाभ हो सकता है। सहयोग आपसी सम्मान और संप्रभुता की समानता पर आधारित होना चाहिए।
इसमें क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता को मान्यता दी जानी चाहिए। इसे वास्तविक साझेदारी पर आधारित होना चाहिए, न कि एकतरफा एजेंडे पर। अगर हम वैश्विक व्यवस्थाओं, खासकर व्यापार और पारगमन के क्षेत्रों में अपने फायदे के हिसाब से चयन करेंगे तो यह (सहयोग) आगे नहीं बढ़ सकता।’’
उनकी इस टिप्पणी को अहम मुद्दों पर चीन के आक्रामक व्यवहार के परोक्ष संदर्भ के रूप में देखा जा रहा है।
शहबाज शरीफ के डिनर में शामिल हुए जयशंकर
इससे एक दिन पहले मंगलवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ द्वारा आयोजित डिनर कार्यक्रम में शामिल हुए।इस दौरान शरीफ और जयशंकर ने एक दूसरे का अभिवादन किया। जयशंकर और शरीफ ने गर्मजोशी से हाथ मिलाया और बहुत ही संक्षिप्त बातचीत की।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
प्रांजुल श्रीवास्तव author
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेर...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited