होमलाइव टीवी फोटोज
अगली
खबर

चीन से सटी सीमा पर बुनियादी ढांचे के निर्माण का बजट 10 वर्षों में चार गुना से अधिक हो गया- जयशंकर

S Jaishankar: जयशंकर ने कहा कि चीन ने 1950 में तिब्बत पर कब्जा कर लिया था और तत्कालीन गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल ने प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को पत्र लिखकर कहा था कि वह चीन के प्रति भारत की नीति से बहुत परेशान हैं।

s jaishankars jaishankar

केंद्रीय विदेश मंत्री एस.जयशंकर

S Jaishankar: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को कहा कि नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से चीन से सटी सीमा पर बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए भारत का बजट काफी बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि जब मोदी प्रधानमंत्री बने तो चीन से सटी सीमा पर बुनियादी ढांचे का बजट 3,500 करोड़ रुपये था लेकिन आज यह 14,500 करोड़ रुपये है।

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने कहा, चीन के साथ शांतिपूर्ण संबंध पूरी दुनिया के लिए अहम, लेकिन जल्द सुलझाना होगा सीमा विवाद

कांग्रेस पर आरोप

उन्होंने दावा किया कि भारत को 1962 के युद्ध से सबक लेना चाहिए था लेकिन 2014 तक सीमा पर बुनियादी ढांचे के विकास में कोई प्रगति नहीं हुई। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने इसके लिए बजट 3,500 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 14,500 करोड़ रुपये कर दिया। जयशंकर ने यहां ‘भारत क्यों मायने रखता है: युवाओं के लिए अवसर और वैश्विक परिदृश्य में भागीदारी’ नामक विषय पर आयोजित एक कार्यक्रम में युवाओं के साथ बातचीत में कहा कि चीन के साथ भारत की ‘यथार्थवादी, जमीनी और व्यावहारिक नीति’ होनी चाहिए। विदेश मंत्री ने कहा- ‘‘चीन हमारा पड़ोसी है और चाहे वह चीन हो या कोई अन्य पड़ोसी, सीमा समाधान एक तरह की चुनौती है। मैं यहां इतिहास पर ध्यान देना चाहूंगा क्योंकि अगर हमने इतिहास से सबक नहीं सीखा, तो बार-बार गलतियां करते रहेंगे।’’

End Of Feed