पाकिस्तान जाएंगे विदेश मंत्री जयशंकर, SCO Summit में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

S Jaishankar: विदेश मंत्री एस जयशंकर पाकिस्तान जाएंगे। वह इस्लामाबाद में 15 व 16 अक्टूबर को होने वाली SCO समिट में हिस्सा लेंगे। यह जानकारी विदेश मंत्रालय की ओर से दी गई है।

पाकिस्तान जाएंगे विदेश मंत्री एस जयशंकर।

S Jaishankar Pakistan Visit : विदेश मंत्री एस जयशंकर पाकिस्तान जाएंगे। वह इस्लामाबाद में 15 व 16 अक्टूबर को होने वाली शंघाई सहयोग संगठन ( SCO) समिट में हिस्सा लेंगे। यह जानकारी विदेश मंत्रालय की ओर से दी गई है। बता दें, इस बार एससीओ शिखर सम्मेलन की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है। पाकिस्तान ने इस सम्मेलन के लिए अन्य देशों के साथ भारत को भी न्यौता भेजा था। बता दें कि एससीओ में भारत के अलावा चीन, रूस, पाकिस्‍तान, कजाखस्‍तान, किर्गिजस्‍तान, ताजिकिस्‍तान और उज्‍बेकिस्‍तान जैसे देश शामिल हैं।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा विदेश मंत्री जयशंकर 15 और 16 अक्टूबर को इस्लामाबाद में आयोजित होने वाले एससीओ शिखर सम्मेलन के लिए एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। पाकिस्तान ने इस समिट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का न्यौता भेजा था। हालांकि, उस समय भारत की ओर से इस पर प्रतिक्रिया नहीं दी गई थी। अब यह साफ हो गया है कि पीएम मोदी पाकिस्तान नहीं जाएंगे।

लंबे समय बाद पाकिस्तान का दौरा करेगा भारतीय नेता

बता दे, लंबे समय बाद कोई भारतीय नेता पाकिस्तान का दौरा करेगा। इससे पहले 2016 में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान की यात्रा की थी। हालांकि, पाकिस्तान के रवैये से नाराज होकर राजनाथ सिंह तय दौरे से पहले ही भारत लौट आए थे। जानकारी के मुताबिक, वह सार्क देशों के गृहमंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे थे। उस समय रिपोर्ट्स आई थीं कि पाकिस्तान द्वारा कश्मीर का जिक्र किए जाने से राजनाथ सिंह नाराज हो गए और वहां से वापस चले आए। उन्होंने पाकिस्तान सरकार द्वारा आयोजित लंच भी छोड़ दिया था। रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया था कि राजनाथ सिंह और पाकिस्तान के गृहमंत्री के बीच बहुत ही तनावपूर्ण माहौल में मुलाकात हुई। इस दौरान पाकिस्तान ने दूसरे देश के गृहमंत्री के लिए शिष्टाचार भी नहीं दिखाया था।
End Of Feed