पहले दिल्ली से 10 रुपए भेजे जाते थे, पहुंचता था सिर्फ 1 रुपए, विदेश मंत्री जयशंकर ने बताया कि कैसे ठीक किया लीकेज

विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने कहा कि हमने इस लीकेज की समस्या को कैसे ठीक किया? पहले समस्या थी कि दिल्ली से 10 रुपए भेजे जाते थे और लोगों के पास सिर्फ 1 रुपए पहुंचता था।

विदेश मंत्री एस जयशंकर

हैदराबाद: 'भारत की जी20 प्रेसीडेंसी' पर विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने कहा कि भारत के लिए प्रेसीडेंसी पद ग्रहण करना एक जिम्मेदार क्षण है क्योंकि दुनिया को सामूहिक दिशा की जरुरत है। दुनिया आज अधिक आपूर्तिकर्ताओं की तलाश कर रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि हमने इस लीकेज की समस्या को कैसे ठीक किया? पहले समस्या थी कि दिल्ली से 10 रुपए भेजे जाते थे और लोगों के पास सिर्फ 1 रुपए पहुंचता था। पहले हमने दूसरी पार्टी को सत्ता में लाकर इसे ठीक किया, फिर टैक्नोलॉजी लागू की।

इसके अलावा जयशंकर ने कहा कि 26/11 हमले में हमने कैसी प्रतिक्रिया दी और उरी और बालाकोट में हमने कैसी प्रतिक्रिया दी? मैं आपको बता सकता हूं कि इन ऊंचाइयों पर कोविड के बीच में भारतीय सेना को तैनात करने के लिए पूरी दुनिया ने ध्यान दिया है। जब तक इस मुद्दे का समाधान नहीं हो जाता चीन के साथ संबंध सामान्य नहीं होंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि क्वाड की शुरुआत 2007 में हुई थी और फिर एक देश ने दबाव डाला, आप अंदाजा लगा सकते हैं कि हम पीछे हट गए। यह 2007 और 2017 के बीच का अंतर है।

End Of Feed