यूपी के शामली में भूकंप के झटके के बाद मणिपुर में भी डोली धरती

यूपी के शामली और हरियाणा के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटकों को महसूस किए जाने के बाद उत्तर पूर्व स्थित राज्य मणिपुर में भी धरती डोली। यहां रिक्टर स्केल पर तीव्रता चार दर्ज की गई।

earthquake final

यूपी, हरियाणा और मणिपुर में भूकंप के झटके

यूपी के शामली और हरियाणा के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटकों को महसूस किए जाने के बाद उत्तर पूर्व स्थित राज्य मणिपुर में भी धरती डोली। यहां रिक्टर स्केल पर तीव्रता चार दर्ज की गई। करीब 10 किमी की गहराई में जलजले ने दस्तक दी थी और उखरूल के करीब केंद्र था। इससे पहले बीती रात रात 9.31 बजे पर हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भूकंप के झटके दर्ज किए गए थे जिसका केंद्र शामली में था। यह इलाका पश्चिमी उत्तर प्रदेश की चीनी बेल्ट के रूप में जाना जाता है।

पांच जनवरी को दिल्ली में महसूस किए गए थे भूकंप के झटके

इससे पहले पांच जनवरी को भी दिल्ली-एनसीआर मं भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 5.9 थी। दिल्ली-एनसीआर में करीब 4 सेकेंड तक लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा की सोसाइटियों में रहने वाले लोगों ने भूकंप काफी ज्यादा महसूस हुआ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

ललित राय author

खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया में कार्य करने का अनुभव है।और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited