Earthquake: भूकंप के झटकों से हिली दिल्ली-NCR की धरती, घरों से लोग बाहर निकले, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.4

Earthquake in Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार दोपहर भूकंप के झटके महसूस किए गए। पंजाब और कश्मीर में भी धरती हिलने की खबर है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.4 बताई गई है।

earthquake felt in delhi ncr

Earthquake in Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार दोपहर भूकंप के झटके महसूस किए गए। पंजाब और कश्मीर में भी धरती हिलने की खबर है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.4 बताई गई है। शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार भूकंप से जान-माल के नुकसान की अभी कोई खबर नहीं है। झटके महसूस होने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूकंप के झटके भारत समेत पाकिस्तान और चीन में भी महसूस किए गए हैं। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ से 30 किमी दक्षिण पूर्व में 5.4 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप के झटके 1:33 मिनट पर महसूस किए गए। श्रीनगर के एक स्थानीय निवासी ने बताया, भूकंप के झटके पिछले सप्ताह आए भूकंप से ज्यादा तीव्र थे। उन्होंने बताया, भूकंप के बाद स्कूल के बच्चे डर गए और बाहर निकल आए। कई लोगों ने घरों पर पंखे हिलते हुए देखे।

म्यांमार में 3.7 तीव्रता का भूकंप

इससे पहले मंगलवार को म्यांमार में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.7 थी। राष्ट्रीय भूगर्भ विज्ञान केंद्र ने कहा कि भूकंप की गहराई जमीन से 10 किलोमीटर भीतर थी। इस भूकंप में भी किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। 31 मई को भी म्यांमार में भूकंप आया था। इसकी तीव्रता 5.7 थी। तिब्बत के शिजांग इलाके में भी आज भूकंप के झटके आए। यहां आए भूकंप की तीव्रता 4.3 थी।

End Of Feed