Earthquake : देश में 3 जगह महसूस हुए भूकंप के झटके, मणिपुर से MP तक हिली धरती
Earthquake in India : एनसीएस के मुताबिक छत्तीसगढ़ में सुबह 10 बजकर 28 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। यहां रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.9 रही। मणिपुर के मोइरांग में भी शुक्रवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। यहां सुबह आठ बजकर 52 मिनट पर 3.9 तीव्रता का भूकंप आया।
भारत में शुक्रवार को 3 जगहों पर आया भूकंप।
Earthquake in India : देश में शुक्रवार को तीन राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मणुपर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन सभी जगहों पर भूकंप की तीव्रता बहुत ज्यादा तो नहीं थी लेकिन झटके महसूस होने के बाद लोग अपने घरों से बाहर आ गए। भूकंप की सबसे ज्यादा तीव्रता मध्य प्रदेश के ग्वालियर में महूसस की गई। यहां रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4 मापी गई। राष्ट्रीय भू-विज्ञान केंद्र के मुताबिक ग्वालियर में सुबह 10 बजकर 31 मिनट पर झटके महसूस किए गए।
छत्तीसगढ़ में सुबह 10 बजकर 28 मिनट पर भूकंप
एनसीएस के मुताबिक छत्तीसगढ़ में सुबह 10 बजकर 28 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। यहां रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.9 रही। मणिपुर के मोइरांग में भी शुक्रवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। यहां सुबह आठ बजकर 52 मिनट पर 3.9 तीव्रता का भूकंप आया।
मंगलवार रात दिल्ली-एनसीआर में हिली धरती
इससे पहले गत मंगलवार रात दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई इलाकों में भूकंप के तेज झटके महसूस हुए। दिल्ली-एनसीआर में रात साढ़े दस बजे के करीब आए भूकंप के झटके इतने तीव्र थे कि लोग अपने घरों एवं इमारतों से बाहर निकल आए और काफी देर तक दहशत में रहे। 6.5 की तीव्रता वाले इस भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदू कुश क्षेत्र में 180 किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप से अफगानिस्तान में 10 जबकि पाकिस्तान में 11 लोगों की मौत हुई है।
दिल्ली में बुधवार को भी आया भूकंप
दिल्ली में गत बुधवार को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीसमोलॉजी के अनुसार रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 2.7 थी और यह करीब 4 बजकर 42 मिनट पर आया था। जिसकी लोकेशन नई दिल्ली से 17 किलोमीटर दूर थी। इस भूकंप से किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। दिल्ली में भूकंप के झटके आने के बाद दमकल विभाग को जामिया नगर, कालकाजी, शाहदरा इलाकों में इमारतों के झुकने एवं उनमें दरार आने की शिकायतें मिलीं। बाद में अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के बाद इमारतों में कोई झुकाव नहीं आया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं, पढ़ें 'मन की बात' के 118वें एपिसोड की बड़ी बातें
जापान से महाकुंभ नहाने आ रही है 150 लोगों की टोली, 26 जनवरी को गंगा में लगाएंगे डुबकी
सैफ अली खान पर हमला करने वाला है बांग्लादेशी! पुलिस ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे
सैफ अली खान पर हमला करने वाले से जुड़ा बड़ा खुलासा, जानें कौन है और कहां का रहने वाला है आरोपी; पुलिस ने बताया सबकुछ
छत्तीसगढ़ भर्ती घोटाला: CBI का दावा, CGPSC के पूर्व प्रमुख ने साझा किए थे प्रश्नपत्र; जानिए क्या है पूरा मामला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited