Gujarat Earthquake: गुजरात में भूकंप के लगे तेज झटके, मेहसाणा, अहमदाबाद और गांधीनगर में लगे झटके, राजस्थान तक हिली धरती

Gujarat Earthquake: रिपोर्ट्स के अनुसार गुजरात में आए इस भूकंप का असर राजस्थान तक देखने को मिला है और उसके सीमावर्ती इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

गुजरात में भूकंप के झटके (प्रतीकात्मक फोटो- @Canva)

Gujarat Earthquake: गुजरात में शुक्रवार की रात भूकंप के तेज झटके लगे हैं। गुजरात के मेहसाणा, अहमदाबाद और गांधीनगर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिसके बाद लोगों में दहशत फैल गई और वो घरों से बाहर निकल आए। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भूकंप के झटके दो से तीन सेकंड तक महसूस किये गये। गुजरात में आए इस भूकंप में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

गुजरात में कितनी तीव्रता का भूकंप

गुजरात में शुक्रवार रात करीब 10:15 बजे 4.2 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके झटके अहमदाबाद, गांधीनगर और मेहसाणा समेत कई बड़े शहरों में महसूस किए गए। गांधीनगर स्थित भूकंप विज्ञान अनुसंधान संस्थान के अनुसार, भूकंप का केंद्र गुजरात के बनासकांठा जिले के पाटन से 13 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपश्चिम में था। अभी तक किसी के हताहत होने, घायल होने या किसी संपत्ति को नुकसान पहुंचने की कोई खबर नहीं मिली है।

End Of Feed