Chhattisgarh Earthquake: छत्तीसगढ़ में आया भूकंप, घरों में पड़ी दरारें; इन जिलों में असर

Chhattisgarh Earthquake: छत्तीसगढ़ के जीपीएम और कोरबा जिले के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए लेकिन जान-माल के नुकसान की फिलहाल कोई सूचना नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि स्थानीय अधिकारियों को स्थिति की निगरानी करने और यदि कोई क्षति हुई है तो उसकी जानकारी देने का निर्देश दिया गया है।

छत्तीसगढ़ में भूकंप

Chhattisgarh Earthquake: छतीसगढ़ में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटकों के कारण लोग डर गए और घरों से बाहर निकल गए। कुछ घरों में दरारें पड़ने की खबर है।

दो जिलों में लगे झटके

अधिकारियों के अनुसार छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (जीपीएम) और कोरबा जिले के सीमावर्ती इलाकों में रविवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के झटकों के कारण जान-माल के नुकसान की फिलहाल कोई खबर नहीं मिली है।

कितनी थी तीव्रता

मौसम विज्ञान केंद्र के अधिकारियों ने कहा- "आज (रविवार) सुबह लगभग नौ बजकर नौ मिनट पर पेंड्रा शहर और आसपास के इलाकों में 3.6 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र कोरबा और जीपीएम जिलों की सीमा पर चंदौती गांव में पृथ्वी की सतह से पांच किलोमीटर की गहराई में था।"

End Of Feed