Reactions on Earthquake: भूकंप से कांपी दिल्ली से लेकर लखनऊ की धरती, लोगों में घबराहट सुनिए क्या बता रहे लोग-Video

Reactions on Earthquake: दिल्ली-एनसीआर के साथ यूपी, मध्यप्रदेश, राजस्थान आदि जगहों पर भूकंप के झटके आएहे जिससे लोगों में दहशत फैल गई और लोग घरों से बाहर निकल आए, देखिए क्या बता रहे हैं लोग

भूकंप के झटके सिर्फ दिल्ली-एनसीआर ही नहीं बल्कि कई अन्य शहरों में भी महसूस किए गए

Earthquake Latest News:नेपाल में शुक्रवार रात 6.4 तीव्रता का जोरदार भूकंप आया, जिसके झटके राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए।रात करीब 11 बजकर 32 मिनट पर आए भूकंप के कारण लोगों को अपने घरों से बाहर निकलना पड़ा।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान (NCS) के मुताबिक, भूकंप का केंद्र नेपाल में अयोध्या से लगभग 227 किलोमीटर उत्तर और काठमांडू से 331 किलोमीटर पश्चिम उत्तर-पश्चिम में 10 किलोमीटर की गहराई में था।

नेपाल में एक महीने में तीसरी बार तेज भूकंप आया है। भूकंप के झटके दिल्ली से सटे नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कुछ हिस्सों में भी महसूस किए गए, जिसके चलते ऊंची इमारतों में रहने वाले कई लोग बाहर निकल आए।

End Of Feed