भारत के 6 सूबों में भूकंप के झटके: पिथौरागढ़ में सुबह तो दिल्ली-NCR में देर रात थर्राई धरती; नेपाल में 6 की मौत

Earthquake in Delhi NCR: दरअसल, जिस वक्त दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके आए थे, उससे कुछ मिनट पहले नेपाल में इनकी दस्तक हुई थी। वहां देर रात करीब 1.57 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। अफसरों के अनुसार, मणिपुर में 6.3 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप की गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी।

भूकंप के झटके देर रात दिल्ली-एनसीआर में दो बजे के आसपास महसूस किए गए थे।

Earthquake in Delhi NCR: भारत के छह सूबों में मंगलवार (नौ नवंबर, 2022) को भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में सुबह तो दिल्ली-NCR में देर रात धरती थर्राई थी। लोगों ने एक मिनट तक रुक-रुक कर इन झटकों को देर रात महसूस किया था। झटकों के दौरान दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में धरती कांपी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंडिया और नेपाल के अलावा ये झटके चीन में भी महसूस किए गए।

बुधवार (नौ नवंब, 2022) की सुबह करीब 6.27 बजे सूबे के पिथौरागढ़ में 4.3 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की ओर से इस बाबत समाचार एजेंसी एएनआई को यह भी बताया गया कि भूकंप की गहराई जमीन से पांच किलोमीटर नीचे थी, जबकि देर रात करीब दो बजे दिल्ली-एनसीआर में धरती कांपी थी।

जो लोग उस दौरान जग रहे थे, वे घबरा कर अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए थे। दिल्ली में आए भूकंप पर एक टैक्सी चालक ने एएनआई को बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर वह सवारी लेकर जा रहा था, तभी भूकंप के झंटके महसूस हुए। इसके बाद सवारी उतर गई। उन लोगों ने थोड़े समय के लिए झटके महसूस किए थे।

End Of Feed