Gujarat Earthquake: गुजरात के कच्छ में डोली धरती, जानिए कितनी रही तीव्रता

Gujarat Earthquake: गुजरात के कच्छ में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.1 रही।

गुजरात के कच्छ में आया भूकंप

Gujarat Earthquake: गुजरात में एक बार फिर भूकंप आया है। गुरुवार को कच्छ में सुबह आठ बजकर छह मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.1 रही। इसकी गहराई 15 किमी थी। गांधीनगर में भूकंप विज्ञान अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) के अधिकारियों ने कहा कि भूकंप का केंद्र भारत-पाकिस्तान सीमा के पास कच्छ जिले के खावड़ा शहर से 30 किलोमीटर पूर्व-उत्तर-पूर्व में 15.2 किलोमीटर की गहराई पर था।

जिला अधिकारियों ने बताया कि कच्छ में किसी भी इलाके से किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। कच्छ में 28 जनवरी को भी चार तीव्रता का भूकंप आया था। कच्छ जिला 'उच्च जोखिम' वाले भूकंपीय क्षेत्र में स्थित है और इस क्षेत्र में कम तीव्रता के झटके नियमित रूप से आते हैं। कच्छ को 2001 में एक बड़े भूकंप ने हिलाकर रख दिया था जिससे कई कस्बे और गांव प्रभावित हुए थे। इसमें लगभग 13,800 लोग मारे गए थे और 1.67 लाख घायल लोग घायल हुए थे।

End Of Feed