Earthquake in Guwahati: असम के गुवाहाटी में सुबह-सुबह भूकंप, अभी कोई नुकसान की खबर नहीं

Earthquake in Guwahati: असम में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए है। अब तक कोई बड़े नुकसान की खबर नहीं है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक असम के गुवाहाटी में आज सुबह करीब 5:42 बजे रिक्टर पैमाने पर 3.5 तीव्रता का भूकंप आया।

गुवाहाटी में भूकंप

Earthquake in Guwahati: असम में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए है। अब तक कोई बड़े नुकसान की खबर नहीं है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक असम के गुवाहाटी में आज सुबह करीब 5:42 बजे रिक्टर पैमाने पर 3.5 तीव्रता का भूकंप आया। एनसीएस ने एक्स पर लिखा कि भूकंप की तीव्रता का भूकंप: 3.5, 07-12-2023 को 05:42:58 IST पर आया, अक्षांश: 26.63 और लंबाई: 92.08, गहराई: 5 किमी, स्थान: असम के गुवाहाटी 63 किमी एनएनई की दूरी पर।

उधर केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री किरेन रीजीजू ने बुधवार को कहा कि पश्चिमी नेपाल में ‘अल्मोड़ा फॉल्ट’ के सक्रिय होने की वजह से उत्तर भारत और नेपाल के कुछ हिस्सों में भूकंप आए हैं। रीजीजू ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि ‘अल्मोड़ा फॉल्ट’ के सक्रिय होने के कारण इस साल 24 जनवरी (5.8 तीव्रता), 3 अक्टूबर (6.2 तीव्रता), और 3 नवंबर (6.4 तीव्रता) को बड़े भूकंप आए। मंत्री ने कहा कि इन भूकंपों और इनके बाद के झटकों की वजह से 2023 में भूकंप की आवृत्ति में वृद्धि हुई है, हालांकि पृष्ठभूमि भूकंपीयता अपरिवर्तित रही।

End Of Feed