देश के 38 शहरों में भूकंप का सबसे ज्यादा खतरा,UP-बिहार सहित यहां के लोगों पर अधिक जोखिम

Earthquake In India: देश का करीब 59 फीसदी इलाका ऐसा है, जहां भूंकप का खतरा रहता है। यही कारण है कि भारत में कम तीव्रता से लेकर ज्यादा तीव्रता वाले भूकंप आते रहे हैं। इसमें बिहार, यूपी, जम्मू और कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, असम, पश्चिम बंगाल आदि राज्यों के शहर शामिल हैं।

मुख्य बातें
  • देश के 11 शहर सबसे ज्यादा भूकंप के जोखिम में हैं।
  • इसके अलावा 27 शहर जोन-4 में आते हैं।
  • अकेले अक्टूबर 2022 में देश भर में 54 भूकंप आए ।

Earthquake In India: मंगलवार देर रात नेपाल से लेकर दिल्ली, यूपी समेत देश के 6 राज्यों में भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Centre for Seismology ) के अनुसार, नेपाल में भूकंप 9 नवंबर को रात 1 बजकर 57 मिनट पर आया। एपीसेंटर नेपाल के मणिपुर में जमीन से 10 किमी नीचे था। नेपाल में भूकंप की तीव्रता 6.3 तीव्रता थी। नेपाल के दोती जिले में में घर गिरने से 6 लोगों की मौत हुई है। जहां तक भारत की बात है तो किसी जान-माल के नुकसान की खबर नही है।

संबंधित खबरें

हिमालय, हिन्दूकुश पर्वत श्रृंखलाओं के कारण भारत हमेशा से भंकूप के हाई रिस्क जोन में होता है। देश का करीब 59 फीसदी इलाका ऐसा है, जहां भूंकप का खतरा रहता है। यही कारण है कि भारत में कम तीव्रता से लेकर ज्यादा तीव्रता वाले भूकंप आते रहे हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार अकेले अक्टूबर 2022 में देश भर में 54 भूकंप आए ।

संबंधित खबरें

38 शहरों पर सबसे ज्यादा खतरा

संबंधित खबरें
End Of Feed