Earthquake In India: मेघालय में आया तेज भूकंप, पश्चिम बंगाल और असम तक महसूस हुए झटके
Earthquake In India: रविवार को हरियाणा के कुछ हिस्सों में हल्का भूकंप आया था। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, रविवार रात 11.26 बजे 2.6 तीव्रता का भूकंप आया था।
मेघालय में भूकंप के झटके
Earthquake In India: सोमवार शाम को मेघायल में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। ये भूकंप के झटके इतने तेज थे कि इसकी धमक पश्चिम बंगाल और असम तक देखी गई। वहां भी लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। भूकंप के झटके लगते ही लोगों के बीच दहशत फैल गई और सभी घरों से बाहर निकल आए।
कितनी तीव्रता का था भूकंप
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, मेघालय में सोमवार शाम 6:15 बजे 5.2 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप के झटके पश्चिम बंगाल और असम के कुछ हिस्सों में महसूस किये गये। राहत की बात ये है कि इन झटकों में किसी भी तरह की कोई नुकसान की खबर नहीं है। पूर्वोत्तर राज्य उच्च भूकंपीय क्षेत्र में आते हैं और इस क्षेत्र में अक्सर भूकंप आते रहते हैं।
भूकंप का केंद्र
भूकंप का झटका शाम छह बजकर 15 मिनट पर राज्य के नॉर्थ गारो हिल्स जिले में महसूस किया गया। भूकंप का केंद्र जिला मुख्यालय रेसुबेलपारा से लगभग तीन किमी दूर जमीन की सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। भूकंप का झटका आस-पास के राज्यों जैसे असम और पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्से और सिक्किम में भी महसूस किया गया। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने कहा- "भूकंप के कारण हमें जानमाल के नुकसान या संपत्ति के नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।"
हरियाणा में भी भूकंप
इससे पहले रविवार को हरियाणा के कुछ हिस्सों में हल्का भूकंप आया था। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, रविवार रात 11.26 बजे 2.6 तीव्रता का भूकंप आया था। भूकंप का केंद्र हरियाणा के रोहतक से 7 किमी पूर्व दक्षिण पूर्व में स्थित था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited