Earthquake in Ladakh: लद्दाख के कारगिल में 5.5 तीव्रता से आया भूकंप, महसूस हुए लगातार कई झटके

Earthquake in Kargil : राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने ये जानकारी साझा की है कि लद्दाख के कारगिल में सोमवार को भूकंप के एक के बाद एक लगातार चार झटके महसूस किए गए। पहला झटका दोपहर करीब 3:48 बजे कारगिल, लद्दाख में रिक्टर पैमाने पर 5.5 तीव्रता का भूकंप आया।

लद्दाख के कारगिल में महसूस एक के बाद एक भूकंप के कई झटके।

Earthquake in Kargil, Ladakh: लद्दाख में सोमवार को एक के बाद एक भूकंप के चार झटके महसूस किए गए हैं। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने 5.5 नोट की गई। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने यह जानकारी दी। भूकंप लदाख के कारगिल जिले में दोपहर 3 बजकर 48 मिनट पर आया और दूसरी बार चार बजकर 1 मिनट पर आया। तीसरी बार चार बजकर एक मिनट पर ही आया और चौथी बार करीब चार बजकर 18 मिनट पर झटके महसूस किए गए।

लद्दाख के कारगिल जिले में भूकंप के तेज झटके

भूकंप विज्ञान केंद्र ने एक्स पर किए पोस्ट में भूकंप के दोनों झटकों की जानकारी साझा की। पहले पोस्ट में लिखा, '18 दिसंबर 2023 को भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजकर 48 मिनट पर कारगिल, लद्दाख में रिक्टर पैमाने पर 5.5 तीव्रता का भूकंप आया।'

दूसरे पोस्ट में बताया गया कि '18 दिसंबर 2023 को भारतीय समयानुसार दोपहर चार बजकर 1 मिनट पर कारगिल, लद्दाख में रिक्टर पैमाने पर 3.8 तीव्रता का भूकंप आया।'

End Of Feed