Earthquake in Punjab: फिर से कांप उठी धरती! पंजाब में देर रात आया 3.2 तीव्रता का भूकंप, जानें- क्यों बार बार डोलती है धरती
Earthquake in Punjab: रोचक बात है कि भूकंप को लेकर हाल ही में आईआईटी कानपुर की ओर से भविष्यवाणी की गई है कि उत्तर प्रदेश और आसपास के सूबों में भूकंप आएंगे। वहां के प्रोफेसर जावेद मलिक ने आशंका जताई है कि गंगा किनारे बसे शहर का भूकंप का ज्यादा खामियाजा भुगतेंगे।
तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)
Earthquake in Punjab: पंजाब में देर रात भूकंप आया था। ये झटके एक बजकर 13 मिनट पर महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक, भूकंप का केंद्र रूपनगर में था।
वैसे, ये झटके ऐसे वक्त पर महसूस किए गए हैं जब हिंदुस्तान के पड़ोसी मुल्क नेपाल में भी धरती हाल-फिलहाल में डोली है। वहांआए झटके भारत के भी कई हिस्सों (दिल्ली-एनसीआर समेत और भागों) में महसूस किए गए थे।
punjab earthquake
सोमवार (छह नवंबर, 2023) को इससे पहले पश्चिमी नेपाल के जाजरकोट में तीन बार चार से अधिक तीव्रता के भूकंप के झटके आए, जिसके चलते कम से कम 16 लोग घायल हुए।
हालांकि, नेपाल में पिछले शुक्रवार (तीन नवंबर, 2023) आधी रात को 6.4 तीव्रता का भूकंप का झटका आया था। उसके बाद से देश में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए।
अधिकारियों के अनुसार, पश्चिमी नेपाल में जाजरकोट और रुकुम जिलों में आए भूकंप के झटकों से करीब 8,000 मकानों को क्षति पहुंची है। वहां आठ साल पहले विनाशकारी भूकंप आया था जिसमें 153 लोगों की मौत हो गई थी और 266 लोग घायल हुए थे।
रोचक बात है कि भूकंप को लेकर हाल ही में आईआईटी कानपुर की ओर से भविष्यवाणी की गई है कि उत्तर प्रदेश और आसपास के सूबों में भूकंप आएंगे। वहां के प्रोफेसर जावेद मलिक ने आशंका जताई है कि गंगा किनारे बसे शहर का भूकंप का ज्यादा खामियाजा भुगतेंगे।
दरअसल, पृथ्वी की सतह के नीचे जिस जगह चट्टानें आपस में टकराती हैं या फिर टूटती हैं, वहां भूकंप का केंद्र रहता है। यही जगह हाइपोसेंटर कहलाती है। इस केंद्र से ही ऊर्जा तरंगों के रूप में कंपन के रूप में फैलती है और भूकंप दस्तक देता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited