Earthquake in Punjab: फिर से कांप उठी धरती! पंजाब में देर रात आया 3.2 तीव्रता का भूकंप, जानें- क्यों बार बार डोलती है धरती

Earthquake in Punjab: रोचक बात है कि भूकंप को लेकर हाल ही में आईआईटी कानपुर की ओर से भविष्यवाणी की गई है कि उत्तर प्रदेश और आसपास के सूबों में भूकंप आएंगे। वहां के प्रोफेसर जावेद मलिक ने आशंका जताई है कि गंगा किनारे बसे शहर का भूकंप का ज्यादा खामियाजा भुगतेंगे।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

Earthquake in Punjab: पंजाब में देर रात भूकंप आया था। ये झटके एक बजकर 13 मिनट पर महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक, भूकंप का केंद्र रूपनगर में था।

वैसे, ये झटके ऐसे वक्त पर महसूस किए गए हैं जब हिंदुस्तान के पड़ोसी मुल्क नेपाल में भी धरती हाल-फिलहाल में डोली है। वहांआए झटके भारत के भी कई हिस्सों (दिल्ली-एनसीआर समेत और भागों) में महसूस किए गए थे।

punjab earthquake

सोमवार (छह नवंबर, 2023) को इससे पहले पश्चिमी नेपाल के जाजरकोट में तीन बार चार से अधिक तीव्रता के भूकंप के झटके आए, जिसके चलते कम से कम 16 लोग घायल हुए।

End Of Feed