चीन में आया 7.2 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप, दिल्ली-एनसीआर तक महसूस किए गए झटके

सोमवार रात को भारत, चीन के अलावा कुछ अन्य देशों में भी भूकंप के झटके आए, जिससे लोगों में डर पैदा हो गया। जानिए अब तक का अपडेट।

चीन-भारत में भूकंप के झटके

China Earthquake: चीन के दक्षिणी शिनजियांग क्षेत्र में सोमवार रात रिक्टर पैमाने पर 7.2 तीव्रता का भूकंप आया। इसके झटके दिल्ली-एनसीआर में भी महसूस किए गए। यहां भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप 80 किलोमीटर की गहराई पर आया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने कहा कि रात 11 बजकर 39 मिनट पर 7.2 तीव्रता का भूकंप, अक्षांश: 40.96 और लंबाई: 78.30, गहराई: 80 किमी, स्थान: दक्षिणी झिंजियांग, चीन पर आया।

कजाकिस्तान में 6.7 तीव्रता का भूकंप

समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने बताया कि कजाकिस्तान में आपातकालीन मंत्रालय ने 6.7 तीव्रता का भूकंप आने की सूचना दी। कजाकिस्तान के सबसे बड़े शहर अल्माटी के निवासी ठंड के मौसम के बावजूद अपने घरों से भाग गए और बाहर जमा हो गए। कुछ ने पायजामा और चप्पलें पहन रखी थीं। भूकंप से अभी तक किसी नुकसान या हताहत की कोई घटना सामने नहीं आई है। इसके करीब 30 मिनट बाद उज्बेकिस्तान में भी झटके महसूस किए गए।

दिल्ली-एनसीआर में भी झटके

चीन में आए भूकंप के झटकों का असर दिल्ली तक महसूस किया गए। दिल्ली-एनसीआर के अलावा पंजाब, हिमाचल और हरियाणा से झटके महसूस किए गए। हालांकि किसी भी देश में अभी तक जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।

End Of Feed