Uttarakhand Earthquake: उत्तराखंड में चमोली में भूकंप के लगे तेज झटके, जानें कितनी थी तीव्रता

Uttarakhand Earthquake: उत्तराखंड में रविवार को भूकंप के झटके लगे। इस भूकंप में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

उत्तराखंड में भूकंप के झटके (प्रतीकात्मक फोटो- pixabay)

मुख्य बातें
  • उत्तराखंड में बारिश के बीच भूकंप
  • भूकंप से चमोली में सहमे लोग
  • बारिश से कई जगहों पर भूस्खलन

Uttarakhand Earthquake: उत्तराखंड में भूकंप के झटके लगे हैं। उत्तराखंड में रविवार रात भूकंप के झटके लगे, जिसके बाद लोग डरकर घरों से बाहर निकल आए। भूकंप के झटके कुछ समय तक लगते रहे। भूकंप का केंद्र जोशीमठ शहर से लगभग 11 किलोमीटर दूर - 30.60 उत्तरी अक्षांश तथा 79.45 पूर्वी देशांतर पर, पांच किलोमीटर की गहराई पर था।

चमोली में भूकंप

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार रविवार को उत्तराखंड के चमोली में 3.5 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र अक्षांश 30.60 उत्तर और देशांतर 79.45 पूर्व में 5 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था।

End Of Feed