Earthquake Today: बंगाल की खाड़ी में देर रात आया भूकंप, लगे तेज झटके, 4.4 की तीव्रता से हिली धरती
Earthquake Today: राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) ने कहा कि बंगाल की खाड़ी में 4.4 तीव्रता का भूकंप आया है। भूकंप भारतीय मानक समय (IST) 01:29:06 बजे पृथ्वी की सतह से 70 किलोमीटर की गहराई पर आया।
बंगाल की खाड़ी में भूकंप
Earthquake Today: मोरक्को में सबसे तेज भूकंप के झटके लगने के बाद भारत में भी इसकी आहट सुनाई देने लगी है। रविवार की देर रात बंगाल की खाड़ी में भूकंप के तेज झटके लगे हैं। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने यह जानकारी ट्वीट करके दी है।
ये भी पढ़ें- Morocco Earthquake: मोरक्को में 120 सालों में आए सबसे तेज भूकंप ने मचाई ऐसी तबाही, 2000 की मौत, भयावह है मंजर
कहां था केंद्र
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) ने कहा कि बंगाल की खाड़ी में 4.4 तीव्रता का भूकंप आया है। भूकंप भारतीय मानक समय (IST) 01:29:06 बजे पृथ्वी की सतह से 70 किलोमीटर की गहराई पर आया। इस भूकंपीय घटना का केंद्र अक्षांश 9.75 डिग्री उत्तर और देशांतर 84.12 डिग्री पूर्व पर स्थित था। बता दें कि एनसीएस देश में भूकंप गतिविधि की निगरानी के लिए भारत सरकार की नोडल एजेंसी है। यह चौबीसों घंटे भूकंपीय गतिविधि पर नज़र रखता है, जिसके लिए देश भर में इसने 155 स्टेशनों का एक नेटवर्क बना रखा है।
शनिवार को भी आया था भूकंप
इससे पहले त्रिपुरा में भी शनिवार को भूकंप आया था, जिसे रिक्टर पैमाने पर 4.4 मापा गया था। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र धर्मनगर से 72 किमी उत्तर पूर्व में 43 किमी की गहराई पर था। भूकंप के झटके तेज थे, जिसके कारण लोग घरों से निकलने के लिए मजबूर हो गए।
भूकंप आने पर क्या करें (what to do in case of earthquake)
- सबसे पहले भूकंप आने पर हमेशा शांत रहना चाहिए और दूसरों को भी शांत रखने की कोशिश करनी चाहिए।
- भूकंप के दौरान सबसे सुरक्षित स्थान की तलाश करनी चाहिए। जैसे- एक खुली जगह, इमारतों से दूर।
- घर के अंदर लोगों को डेस्क, टेबल या बिस्तर के नीचे छिपना चाहिए
- कांच के शीशों और खिड़कियों से दूर रहना चाहिए
- इमारत से बाहर जाने में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए क्योंकि इससे भगदड़ मच सकती है
- यदि बाहर हैं तो इमारतों और बिजली की तारों से दूर चले जाना चाहिए
- अगर गाड़ चला रहे हैं तो उसे तुरंत रोक देना चाहिए
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited