Earthquake in Delhi: दिल्ली -एनसीआर में भूकंप के झटके, पाकिस्तान में था केंद्र, घरों से बाहर निकले लोग

Earthquake in Delhi, North India: पाकिस्तान में भूकंप के तेज झटके महसूस हुए हैं। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.8 बताई गई है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक यह भूकंप 12 बजकर 58 मिनट पर आया।

भूकंप के झटके।

मुख्य बातें
  • भूकंप के झटकों से हिली दिल्ली और एनसीआर की धरती
  • पाकिस्तान में था भूकंप का केंद्र, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.8
  • उत्तर भारत और पाकिस्तान के कई इलाकों में महसूस किए गए झटके
Earthquake in Delhi, North India: पाकिस्तान में भूकंप के तेज झटके महसूस हुए हैं। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.8 बताई गई है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक यह भूकंप 12 बजकर 58 मिनट पर आया। भूकंप का केंद्र पाकिस्तान के कारोर लाल से 35 किलोमीटर दूर सतह से 10 किमी नीचे था। झटके इस्लामाबाद और लाहौर में भी महसूस किए गए। इस भूकंप के झटके राजधानी दिल्ली और एनसीआर में भी महसूस किए गए। झटके महसूस होने के बाद लोग इमारतों से बाहर निकल आए। शुरुआती रिपोर्टं के मुताबिक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।
इससे पहले भारत में गत एक सितंबर को भूकंप आया था। असम के मोरीगांव में 3.6 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। तड़के 3 बजकर 36 मिनट पर आए इस भूकंप की गहराई सतह से 23 किलोमीटर भीतर थी।

पाकिस्तान के बड़े इलाके में महसूस हुए झटके

इस भूकंप के बारे में सोशल मीडिया में लोगों ने दावा किया कि झटके पेशावर, इस्लामाबाद, लाहौर और भारत में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और जम्मू कश्मीर में महसूस किए गए। ट्रिब्यून पाकिस्तान की रिपोर्ट के अनुसार भूकंप के झटके लाहौर, इस्लामाबाद, पेशावर, मलाकंद, मुल्तान, भक्कर, लक्की, मारवात, स्वात, साउथ वजीरिस्तान, चितराल, कमालिया, हफीजााद, गुजरात, सहित कई इलाकों में महसूस किए गए।
End Of Feed