Delhi NCR Earthquake: दिल्ली-NCR सहित उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके, घरों से बाहर निकले लोग

Delhi NCR Earthquake: दिल्ली एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और फरीदाबाद में ये झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6 मापी गई है। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में था।

Earthquake

गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए।

Delhi NCR Earthquake: दिल्ली एनसीआर में गुरुवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। ये झटके 2 बजकर 50 मिनट में महसूस किए गए। पाकिस्तान के विभिन्न हिस्सों में भी भूकंप के झटके आए हैं। भूकंप के ये झटके जम्मू-कश्मीर में भी महसूस किए गए। नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1 मापी गई है। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का हिंदुकुश क्षेत्र में जमीन के अंदर 192 किलोमीटर गहराई में बताया जा रहा है। शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक अभी कहीं से किसी तरह के जान-माल की खबर नहीं है। अभी विस्तृत रिपोर्ट की प्रतीक्षा है।
गौरतलब है कि हाल के दिनों में दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके लगातार आ रहे हैं। दिल्ली-एनसीआर सिस्मिक जोन 4 में है। जो भूकंप के लिहाज से काफी संवेदनशील माना जाता है। जिओ न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक लाहौर, इस्लामाबाद और खैबर पख्तूनख्वा में लोगों को भूकंप के तेज झटके महसूस हुए।

बुधवार को अंडमान में भूकंप

बुधवार सुबह अंडमान निकोबार द्वीप पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 4.3 थी। गत मंगलवार को इंडोनेशिया में 6.7 तीव्रता का भूकंप आया। हाल के दिनों में दुनिया के अलग-अलग भागों में भूगर्भीय हलचल लगातार तेज हो रही है। आए दिन कहीं न कहीं भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं।

1 जनवरी को जापान में 7.6 तीव्रता का भूकंप

जापान में साल के पहले दिन एक जनवरी को भीषण भूकंप आया। 7.6 तीव्रता के इस भूकंप में अब तक 203 लोगों की जान जा चुकी है। भूकंप की वजह से करीब 30,000 लोगों के मकान नष्ट हो गए। प्रभावित लोगों ने स्कूलों और अन्य अस्थायी केंद्रों में शरण ली है। इलाके में मामूली बारिश और बर्फबारी से भी भूस्खलन होने की आशंका है। वहीं क्षेत्र में 1,000 से अधिक बार भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं। जापान में भीषण भूकंप के बाद सूनामी की चेतावनी भी जारी की गई थी।

जम्मू-कश्मीर में 3.9 तीव्रता का भूकंप

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में तीन जनवरी को 3.9 तीव्रता का भूकंप आया। अधिकारियों ने बताया कि किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने कहा कि भूकंप देर रात 12 बजकर 38 मिनट पर आया। भूकंप का केंद्र किश्तवाड़ के पास जमीन से पांच किलोमीटर की गहराई में था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited