Delhi NCR Earthquake: दिल्ली-NCR सहित उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके, घरों से बाहर निकले लोग

Delhi NCR Earthquake: दिल्ली एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और फरीदाबाद में ये झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6 मापी गई है। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में था।

गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए।

Delhi NCR Earthquake: दिल्ली एनसीआर में गुरुवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। ये झटके 2 बजकर 50 मिनट में महसूस किए गए। पाकिस्तान के विभिन्न हिस्सों में भी भूकंप के झटके आए हैं। भूकंप के ये झटके जम्मू-कश्मीर में भी महसूस किए गए। नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1 मापी गई है। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का हिंदुकुश क्षेत्र में जमीन के अंदर 192 किलोमीटर गहराई में बताया जा रहा है। शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक अभी कहीं से किसी तरह के जान-माल की खबर नहीं है। अभी विस्तृत रिपोर्ट की प्रतीक्षा है।
गौरतलब है कि हाल के दिनों में दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके लगातार आ रहे हैं। दिल्ली-एनसीआर सिस्मिक जोन 4 में है। जो भूकंप के लिहाज से काफी संवेदनशील माना जाता है। जिओ न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक लाहौर, इस्लामाबाद और खैबर पख्तूनख्वा में लोगों को भूकंप के तेज झटके महसूस हुए।

बुधवार को अंडमान में भूकंप

बुधवार सुबह अंडमान निकोबार द्वीप पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 4.3 थी। गत मंगलवार को इंडोनेशिया में 6.7 तीव्रता का भूकंप आया। हाल के दिनों में दुनिया के अलग-अलग भागों में भूगर्भीय हलचल लगातार तेज हो रही है। आए दिन कहीं न कहीं भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं।
End Of Feed