राजस्थान में डोल गई धरती, बीकानेर में 4.2 तीव्रता के झटके

Bikaner Earthquake: बीकानेर में 4.2 तीव्रता के भूकंप के झटके दर्ज किए गए। हालांकि किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।

बीकानेर में भूकंप के झटके

Bikaner Earthquake: राजस्थान के बीकानेर में में भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सीस्मोलॉजी सेंटर के मुताबिक तीव्रता 4.2 दर्ज की गई है। शुरूआती जानकारी के मुताबि किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। अगर तीन दिन पहले की बात करें तो मणिपुर, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में चार तीव्रता के झटके आए थे। जानकार कहते हैं कि आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि किस तरह से धरती के नीचे हलचल हो रही है। अगर पूरे भारत की बात करें तो देश को पांच सिस्मिक जोन में बांटा गया है। जोन पांच को सबसे खतरनाक कैटिगरी में रखा गया है।

जोन चार में है दिल्ली

जोन चार में दिल्ली समेत कई इलाके आते हैं। शोधकर्ता बताते हैं जिस तरह एशियाई टेक्टोनिक प्लेट लगातर यूरोपीय प्लेट को टक्कर मार रही है उसकी वजह से ऊर्जा का बड़ा भंडार धरती के नीचे संचित हो गया है। यही ऊर्जा जब प्लेट्स के बीच दरारों के जरिए धरती की सतह तक पहुंचती है तो जलजला आता है। आमतौर पर हर रोज दुनिया के अलग अलग हिस्सों में 36 हजार भूकंप के झटके दर्ज किए जाते हैं। लेकिन ज्यादातर भूकंप का केंद्र समंदर होते हैं लिहाजा हम सब जलजले के प्रकोप से बच जाते हैं। अगर जलजला पहाड़ी या मैदानी इलाकों में आता है तो उसका केंद्र इतनी नीचे होता है कि भूकंपीय लहरें सतह तक आते आते कमजोर पड़ जाती हैं।

End Of Feed