छत्तीसगढ़ में डोली धरती, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.8 दर्ज

छत्तीसगढ़ में डोली धरती, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.8 दर्ज

earthquake

छत्तीसगढ़ में भूकंप

छत्तीसगढ़ में सुबह सुबह जलजले ने दस्तक दी। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक अंबिकापुर में लगभग 5.28 बजे 4.8 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप की गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी। फिलहाल किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।

कैसे आता है भूकंप

भूकंप तब होता है जब पृथ्वी के दो खंड अचानक एक दूसरे के पीछे खिसक जाते हैं। जिस सतह पर वे फिसलते हैं उसे फॉल्ट या फॉल्ट प्लेन कहा जाता है। भूकंप आमतौर पर तब होते हैं जब भूमिगत चट्टान अचानक टूट जाती है और एक गलती के साथ तेज गति होती है। ऊर्जा की यह अचानक रिहाई भूकंपीय तरंगों का कारण बनती है जो जमीन को हिला देती हैं। प्रेरित भूकंप मानव गतिविधि के कारण होते हैं, जैसे सुरंग निर्माण, जलाशयों को भरना और भूतापीय या फ्रैकिंग परियोजनाओं को लागू करना।ज्वालामुखी भूकंप। ज्वालामुखीय भूकंप सक्रिय ज्वालामुखी से जुड़े होते हैं।

भूकंप के दौरान क्या करें और क्या न करें?

यदि घर के अंदर हों तो कांच, खिड़कियों, बाहरी दरवाजों और दीवारों से दूर रहें, और जो कुछ भी गिर सकता है उस समय बिस्तर पर ही रहें। अपने सिर को तकिये से पकड़ें और सुरक्षित रखें।जिस वस्तु के नीचे आप हैं उसे पकड़ें ताकि आप ढके रहें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited