Earthqauke: भारत में भूकंप के झटकों से 80 सेकेंड तक कापी धरती, दिल्ली के शकरपुर में झुकी इमारत; PAK में नौ की मौत

अफगानिस्तान, चीन और अन्य देशों समेत आधे हिंदुस्तान में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.6 रही। नोएडा, ग्रेटर नोएडा, लखनऊ, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में महसूस झटके किए गए।

भूकंप के झटकों से मंगलवार (21 मार्च, 2023) रात न सिर्फ आधा भारत कांपा बल्कि ये झटके चीन, अफगानिस्तान और पाकिस्तान में भी महसूस किए गए। इंडिया में इन झटकों के चलते करीब 80 सेकेंड्स तक धरती हिली और रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.6 रही थी। दिल्ली-एनसीआर के अलावा लखनऊ में भी झटके महसूस किए गए। इस बीच, नोएडा-ग्रेटर नोएडा के साथ गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी इन्हें महसूस किया गया।

हिमाचल प्रदेश शिमला, कुल्लू, चंबा, डलहौजी, मंडी, सोलन सहित कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। यूपी, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, बिहार में भी झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान से 90 किमी दूर कालाफगन में था। यह भूकंप तुर्कमेनिस्तान, भारत, कजाकिस्तान, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान, उजबेकिस्तान, चीन, अफगानिस्तान और किर्गिस्तान में भी महसूस किए गए। दिल्ली के शकरपुर में बिल्डिंग झुकने की खबर है। भूकंप के बाद मेट्रो पिलर 51 के पास बिल्डिंग झुकी।

जान-माल के नुकसान की फिलहाल कोई सूचना नहीं मिली है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की एक रिपोर्ट के अनुसार, अफगानिस्तान के फैजाबाद से 133 किमी दक्षिण पूर्व में 6.6 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र 156 किमी की गहराई में था।

दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में देर रात भूकंप के तेज झटके लगे। यह झटके करीब 10.20 बजे लगे। भूकंप के तेज झटके काफी देर तक महसूस किए गए। भूकंप के झटकों के डर से लोग घरों और ऑफिस से बाहर निकलकर सड़कों पर आ गए। जानकारी के मुताबिक, भूकंप के झटके करीब 30-35 सेकेंड तक लगे।

बता दें है कि जैसे ही तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए वैसे ही दिल्ली में मौजूद लोग अपने घरों से निकलकर बाहर पार्क में पहुंच गए। पीटीआई के मुताबिक नोएडा के एक निवासी ने कहा कि उसने सबसे पहले डाइनिंग टेबल को हिलते हुए देखा। नोएडा में हाइड पार्क सोसाइटी के निवासी ने कहा कि इसके तुरंत बाद हमने देखा कि पंखे भी हिल रहे थे। भूकंप की तीव्रता काफी तेज थी और काफी देर तक झटके महसूस हुए। दिल्ली में एक कैब मालिक ने कहा कि जब वह यात्रियों का इंतजार कर रहा था तो उसने भूकंप महसूस किया। मध्य दिल्ली में कनॉट प्लेस के पास मौजूद कैब मालिक रमेश पवार ने कहा कि मैं यात्रियों का इंतजार कर रहा था और अचानक मेरी कार हिलने लगी। मैंने तुरंत अपने दोस्तों को इसके बारे में बताया।

दक्षिणी दिल्ली के लाजपत नगर की रहने वाली ज्योति ने कहा कि वह टेलीविजन देख रही थी, तभी अचानक उसने देखा कि टीवी और सोफा हिल रहे हैं। शुरू में ज्योति ने इसे नजरअंदाज किया लेकिन जब उनके पति ने भी भूकंप के बारे में कहा तो वह और उनके परिवार के सदस्य अपने घर से बाहर निकल गए।

उधर, पाकिस्तान में आए भूकंप के झटकों के चलते कम से कम नौ लोगों (उत्तरी पश्चिमी हिस्से में) की जान चली गई। पाक के खैबर पख्तूनवा प्रांत की स्वाट वैली में करीब 100 से अधिक लोगों के अस्पताल ले जाया गया। यह जानकारी देते हुए पाकिस्तान की इमरजेंसी सेवाओं के प्रवक्ता बिलाल फैजी ने समाचार एजेंसी एपी को बताया- ये लोग काफी डरे हुए थे, जिनमें से कुछ बेहोश हो गए थे। हालांकि, इन लोगों को कुछ देर के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited