Earthqauke: भारत में भूकंप के झटकों से 80 सेकेंड तक कापी धरती, दिल्ली के शकरपुर में झुकी इमारत; PAK में नौ की मौत

अफगानिस्तान, चीन और अन्य देशों समेत आधे हिंदुस्तान में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.6 रही। नोएडा, ग्रेटर नोएडा, लखनऊ, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में महसूस झटके किए गए।

भूकंप के झटकों से मंगलवार (21 मार्च, 2023) रात न सिर्फ आधा भारत कांपा बल्कि ये झटके चीन, अफगानिस्तान और पाकिस्तान में भी महसूस किए गए। इंडिया में इन झटकों के चलते करीब 80 सेकेंड्स तक धरती हिली और रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.6 रही थी। दिल्ली-एनसीआर के अलावा लखनऊ में भी झटके महसूस किए गए। इस बीच, नोएडा-ग्रेटर नोएडा के साथ गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी इन्हें महसूस किया गया।

संबंधित खबरें

हिमाचल प्रदेश शिमला, कुल्लू, चंबा, डलहौजी, मंडी, सोलन सहित कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। यूपी, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, बिहार में भी झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान से 90 किमी दूर कालाफगन में था। यह भूकंप तुर्कमेनिस्तान, भारत, कजाकिस्तान, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान, उजबेकिस्तान, चीन, अफगानिस्तान और किर्गिस्तान में भी महसूस किए गए। दिल्ली के शकरपुर में बिल्डिंग झुकने की खबर है। भूकंप के बाद मेट्रो पिलर 51 के पास बिल्डिंग झुकी।

संबंधित खबरें

जान-माल के नुकसान की फिलहाल कोई सूचना नहीं मिली है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की एक रिपोर्ट के अनुसार, अफगानिस्तान के फैजाबाद से 133 किमी दक्षिण पूर्व में 6.6 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र 156 किमी की गहराई में था।

संबंधित खबरें
End Of Feed