Railway Leak: पूर्व मध्य रेलवे पेपर लीक मामला, CBI की बड़ी कार्रवाई, 26 रेलवे कर्मचारी गिरफ्तार

Railway paper leak: सीबीआई ने पूर्व मध्य रेलवे की विभागीय परीक्षा पेपर लीक मामले का भंडाफोड़ किया, मुगलसराय में 3 और 4 मार्च 2025 की रात छापेमारी कर 26 रेलवे कर्मचारी गिरफ्तार किए गए, बता दें कि 4 मार्च को होने वाली चीफ लोको इंस्पेक्टर परीक्षा का प्रश्नपत्र पहले ही लीक हो गया था।

RAILWAY PAPER LEAK

रेलवे विभागीय परीक्षा पेपर लीक मामले का भंडाफोड़ (प्रतीकात्मक फोटो)

CBI ने मंगलवार को कहा कि उसने विभागीय परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक करने के आरोप में पूर्व मध्य रेलवे (ECR) में कार्यरत विद्युत विभाग के एक वरिष्ठ मंडल अभियंता सहित 26 रेलवे अधिकारियों को गिरफ्तार करने के साथ छापेमारी के दौरान 1.17 करोड़ रुपये नकद जब्त किए हैं।

एजेंसी ने कहा कि मुगलसराय में मुख्य लोको पायलट के पदों पर पदोन्नति के लिए परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक करने के आरोप में रेलवे अधिकारियों को सोमवार रात गिरफ्तार किया गया था। परीक्षा मंगलवार को आयोजित की जानी थी। एजेंसी के सूत्रों ने कहा कि परीक्षा अब रद्द कर दी गई है।

सीबीआई के एक प्रवक्ता ने बताया, 'मुगलसराय में तीन स्थानों पर (तीन-चार मार्च की मध्य रात्रि) सीबीआई द्वारा की गई जांच के दौरान कुल 17 अभ्यर्थियों के पास हाथ से लिखे प्रश्नपत्रों की छाया प्रति मिली।'उन्होंने बताया कि वर्तमान में लोको पायलट के रूप में काम कर रहे सभी 17 विभागीय अभ्यर्थियों ने प्रश्नपत्र के लिए कथित तौर पर पैसे दिए थे और छापेमारी के दौरान उन्हें प्रतियों के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया।

प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, 'कुल मिलाकर इस मामले में अब तक 26 रेलवे अधिकारियों (17 अभ्यर्थियों सहित) को गिरफ्तार किया गया है।'

एजेंसी ने विद्युत विभाग के एक वरिष्ठ मंडल अभियंता (संचालन) के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है जिसे उक्त परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई थी।

ये भी पढें- Highway पर खत्म की गईं रेलवे क्रॉसिंग, इतने प्रतिशत कम हुए एक्सीडेंट; इस योजना के पूरे 9 साल

प्रवक्ता ने कहा, 'उसने खुद अंग्रेजी में प्रश्न लिखे थे और कथित तौर पर इसे एक लोको पायलट को दिया था, जिसने इसे हिंदी में अनुवाद किया और आगे एक अन्य अधिकारी को दिया। उक्त अधिकारी ने कथित तौर पर इसे कुछ अन्य रेलवे कर्मचारियों के माध्यम से उम्मीदवारों को दिया।'

उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अधिकारियों में विद्युत विभाग का आरोपी वरिष्ठ मंडल अभियंता (संचालन) भी शामिल है।

1.17 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए

उन्होंने कहा कि आठ स्थानों पर तलाशी ली गई जिसके परिणामस्वरूप 1.17 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए। कथित तौर पर यह राशि प्रश्नपत्र लीक करने के लिए उम्मीदवारों से एकत्र की गई थी। प्रवक्ता ने कहा, 'हस्तलिखित प्रश्नपत्रों के साथ-साथ उनकी छाया प्रति भी जब्त कर ली गई। इन प्रश्नपत्रों का मिलान मूल प्रश्नपत्र से करने पर पाया गया कि वे मेल खाते हैं।'

आरोपियों का विवरण इस प्रकार है-

1. Shri Sushant Prashar, Sr. DEE (Ops), DDU Railway Division, ECR

2. Shri Indu Prakash, Sr. DEE (TRD), DDU Railway Division, ECR

3. Shri N. K. Verma, OS, Training School, DDU Railway Division, ECR

4. Shri R.N.S. Yadav, Loco Pilot Goods (LPG), DDU Railway Division, ECR

5. Shri Ajeet Singh, Chief Loco Inspector, DDU Railway Division, ECR

6. Shri Anish Kumar, Asst. Loco Pilot, DDU Railway Division, ECR

7. Shri Nityanand Yadav, Loco Pilot, DDU Railway Division, ECR

8. Shri Krishan Yadav, DDU Railway Division, ECR

9. Shri Suryanath, Loco Pilot, DDU Railway Division, ECR

10. Unknown candidates and unknown others

9 named and other unknown accused

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

भावना किशोर author

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर मूल की भावना ने देश के प्रतिष्ठित संस्थान IIMC से 2014 में पत्रकारिता की पढ़ाई की. 10 सालों से मीडिया में काम कर रही हैं. न्यू...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited