ED ने बहुत ही मनमाने तरीके से काम किया है- सुप्रीम कोर्ट में केजरीवाल ने आरोपों की लगाई झड़ी, गिरफ्तारी को दी है चुनौती
Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को सुप्रीम कोर्ट में प्रवर्तन निदेशालय के हलफनामे पर अपना जवाब दाखिल करते हुए कहा कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि शराब नीति मामले में चल रही जांच के सिलसिले में आप को धन या अग्रिम रिश्वत मिली है।
अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में दी अपनी गिरफ्तारी को चुनौती
मुख्य बातें
- दिल्ली शराब नीति घोटाले में ईडी ने किया है केजरीवाल को गिरफ्तार
- ईडी ने केजरीवाल को ही बताया है दिल्ली शराब नीति घोटाले का मास्टरमाइंड
- केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में दी है चुनौती
Arvind Kejriwal: दिल्ली के सीएम और आप मुखिया अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में ईडी पर कई सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली शराब नीति घोटाले में ईडी ने बहुत ही मनमाने तरीके से काम किया है।
आप को नहीं मिला कोई पैसा- केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को सुप्रीम कोर्ट में प्रवर्तन निदेशालय के हलफनामे पर अपना जवाब दाखिल करते हुए कहा कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि शराब नीति मामले में चल रही जांच के सिलसिले में आप को धन या अग्रिम रिश्वत मिली है। अपने जवाब में, AAP प्रमुख ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 के कार्यक्रम की घोषणा होने और आदर्श आचार संहिता लागू होने से ठीक पहले उनकी गिरफ्तारी का तरीका और समय ईडी की मनमानी के बारे में बताता है।
केजरीवाल ने गिरफ्तारी की दी है चुनौती
दिल्ली शराब नीति घोटाले में अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका के संबंध में ईडी के हलफनामे पर जवाब में केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने हमेशा जांच में सहयोग किया है। आप नेता ने कहा कि ईडी ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल अपने जवाबी हलफनामे में कहा है कि उनकी गिरफ्तारी की एक वजह यह थी कि वह नौ बार तलब किए जाने के बावजूद जांच अधिकारी के सामने उपस्थित नहीं हुए थे। इसपर केजरीवाल ने कहा कि ईडी ने अपने जवाब में कहा है कि ऐसे मामले में जांच अधिकारी का यह राय बनाना उचित था कि हिरासत में पूछताछ से आरोपी से ठोस पूछताछ हो पाएगी। उन्होंने कहा- "जवाब के आशय, पाठ और सामग्री से कोई संदेह नहीं रह जाता है कि ईडी ने कानून की उचित प्रक्रिया का सरासर अपमान करते हुए बहुत ही मनमाने तरीके से काम किया है।"
ईडी का दावा
इस सप्ताह की शुरुआत में शीर्ष अदालत में दाखिल अपने जवाबी हलफनामे में ईडी ने दावा किया कि केजरीवाल आबकारी नीति घोटाले के ‘‘सरगना और मुख्य साजिशकर्ता’’ हैं और सबूत के आधार पर अपराध के लिए किसी व्यक्ति की गिरफ्तारी स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव की अवधारणा का उल्लंघन नहीं करती है। ईडी ने यह भी दावा किया कि केजरीवाल ने अपने मंत्रियों और आप नेताओं के साथ मिलकर काम किया और नीति के तहत पहुंचाए गए लाभ के बदले में शराब कारोबारियों से ‘‘रिश्वत मांगने’’ में भी शामिल थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited