ED ने बहुत ही मनमाने तरीके से काम किया है- सुप्रीम कोर्ट में केजरीवाल ने आरोपों की लगाई झड़ी, गिरफ्तारी को दी है चुनौती

Arvind Kejriwal: ​दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को सुप्रीम कोर्ट में प्रवर्तन निदेशालय के हलफनामे पर अपना जवाब दाखिल करते हुए कहा कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि शराब नीति मामले में चल रही जांच के सिलसिले में आप को धन या अग्रिम रिश्वत मिली है।

अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में दी अपनी गिरफ्तारी को चुनौती

मुख्य बातें
  • दिल्ली शराब नीति घोटाले में ईडी ने किया है केजरीवाल को गिरफ्तार
  • ईडी ने केजरीवाल को ही बताया है दिल्ली शराब नीति घोटाले का मास्टरमाइंड
  • केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में दी है चुनौती

Arvind Kejriwal: दिल्ली के सीएम और आप मुखिया अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में ईडी पर कई सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली शराब नीति घोटाले में ईडी ने बहुत ही मनमाने तरीके से काम किया है।

आप को नहीं मिला कोई पैसा- केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को सुप्रीम कोर्ट में प्रवर्तन निदेशालय के हलफनामे पर अपना जवाब दाखिल करते हुए कहा कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि शराब नीति मामले में चल रही जांच के सिलसिले में आप को धन या अग्रिम रिश्वत मिली है। अपने जवाब में, AAP प्रमुख ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 के कार्यक्रम की घोषणा होने और आदर्श आचार संहिता लागू होने से ठीक पहले उनकी गिरफ्तारी का तरीका और समय ईडी की मनमानी के बारे में बताता है।

End Of Feed