AAP विधायक अमानतुल्लाह खान गिरफ्तार, वक्फ बोर्ड में हेराफेरी के आरोप में ED की कार्रवाई

Delhi News: आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्ला खान को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया है। बृहस्पतिवार को धन शोधन संबंधी एक मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समक्ष पेश हुए। वक्फ बोर्ड में हेराफेरी के आरोप में ईडी ने उनके खिलाफ कार्रवाई की है।

अमानतुल्लाह खान को ईडी ने किया गिरफ्तार।

Amanatullah Khan Arrested: दिल्ली की ओखला सीट से पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने अमानतुल्लाह को गिरफ्तार कर लिया है। यानी आम आदमी पार्टी के एक और बडे़ नेता अब सलाखों के पीछे होंगे। ED ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आप विधायक को गिरफ्तार किया है।

आप नेता अमानतुल्लाह खान गिरफ्तार

विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ वक्फ की प्रॉपर्टी से जुड़े केस में मनी लॉन्ड्रिंग का केस चल रहा है। जिसे लेकर सुबह 11:30 बजे से ही ईडी उनसे पूछताछ कर रही थी। ईडी ने अब उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया गया है।

अमानतुल्ला ईडी के सामने हुए थे पेश

आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्ला खान बृहस्पतिवार को धन शोधन संबंधी एक मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए थे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली वक्फ बोर्ड में खान की अध्यक्षता के दौरान हुईं कथित अनियमितताओं से संबंधित मामले में आप विधायक की अग्रिम जमानत याचिका पर विचार करने से पिछले सप्ताह इनकार कर दिया था जिसके बाद अब उनसे यह पूछताछ हुई है।
End Of Feed