टेंडर घोटाले में पंजाब कांग्रेस के नेता भारत भूषण आशु को ईडी ने किया गिरफ्तार, पहले से हो रही थी पूछताछ

यह घोटाला तब का है जब भारत भूषण आशु पंजाब सरकार में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री थे। इसी दौरान उन टेंडर घोटाले का आरोप लगा था।

कांग्रेस पार्टी के नेता भारत भूषण आशु को ईडी ने किया गिरफ्तार

मुख्य बातें
  • कांग्रेस पार्टी के नेता भारत भूषण आशु से पहले ही हो रही थी पूछताछ
  • टेंडर घोटाले में ईडी की रडार पर थे भारत भूषण आशु
  • ईडी ने भारत भूषण आशु पर लगाए हैं मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप
कांग्रेस के एक और नेता को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। पंजाब कांग्रेस के नेता और पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु को पूछताछ के बाद ईडी ने गिरफ्तार कर लिया। भारत भूषण आशु पर टेंडर घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है।

जलांधर से हुई गिरफ्तारी

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय ने आज पंजाब के पूर्व मंत्री और कांग्रेस पार्टी के नेता भारत भूषण आशु को टेंडर घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कथित संलिप्तता के लिए गिरफ्तार कर लिया। दिन भर की पूछताछ के बाद उन्हें पंजाब के जालंधर से गिरफ्तार किया गया।
End Of Feed