टेंडर घोटाले में पंजाब कांग्रेस के नेता भारत भूषण आशु को ईडी ने किया गिरफ्तार, पहले से हो रही थी पूछताछ
यह घोटाला तब का है जब भारत भूषण आशु पंजाब सरकार में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री थे। इसी दौरान उन टेंडर घोटाले का आरोप लगा था।
कांग्रेस पार्टी के नेता भारत भूषण आशु को ईडी ने किया गिरफ्तार
- कांग्रेस पार्टी के नेता भारत भूषण आशु से पहले ही हो रही थी पूछताछ
- टेंडर घोटाले में ईडी की रडार पर थे भारत भूषण आशु
- ईडी ने भारत भूषण आशु पर लगाए हैं मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप
कांग्रेस के एक और नेता को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। पंजाब कांग्रेस के नेता और पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु को पूछताछ के बाद ईडी ने गिरफ्तार कर लिया। भारत भूषण आशु पर टेंडर घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है।
ये भी पढ़ें- NEET Charge Sheet: नीट पेपर लीक केस में CBI ने दाखिल की पहली चार्जशीट, 13 को बनाया आरोपी, देखिए लिस्ट
जलांधर से हुई गिरफ्तारी
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय ने आज पंजाब के पूर्व मंत्री और कांग्रेस पार्टी के नेता भारत भूषण आशु को टेंडर घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कथित संलिप्तता के लिए गिरफ्तार कर लिया। दिन भर की पूछताछ के बाद उन्हें पंजाब के जालंधर से गिरफ्तार किया गया।
कैसे शुरू हुई जांच
राज्य सरकार की परिवहन और श्रम ढुलाई नीति 2021 से संबंधित पंजाब सतर्कता ब्यूरो द्वारा प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद धन शोधन की जांच शुरू की गई थी। इसके अलावा, फर्जी व्यक्तियों को भूखंड आवंटित करने से जुड़े लुधियाना इंप्रूवमेंट ट्रस्ट घोटाले के संबंध में कई शिकायतें भी दर्ज की गईं, जिसके कारण धन शोधन की जांच शुरू हुई।
ईडी का क्या है दावा
ईडी ने आरोप लगाया था कि टेंडर उन ठेकेदारों को आवंटित किए गए थे, जिन्होंने सीवीसी, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंगला के माध्यम से आशु से संपर्क किया था। कांग्रेस नेता भारत भूषण आशु पंजाब सरकार में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रह चुके हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited