Sand Mining Case: लालू यादव के करीबी सुभाष यादव को ED ने किया गिरफ्तार, 2.5 करोड़ कैश हुआ बरामद
Lalu Yadav's Close Aide Subhash Yadav Arrested : सुभाष यादव को लालू प्रसाद यादव का करीबी माना जाता है। ईडी ने शनिवार को उनके आधा दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान जांच एजेंसी ने बड़ी मात्रा में कैश व दस्तावेज बरामद किए हैं। देर रात सुभाष यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सुभाष यादव को ईडी ने किया गिरफ्तार
Subhash Yadav Arrest: राजद सुप्रीमो व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के करीबी सुभाष यादव को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी देर रात हुई है। जानकारी के मुताबिक, ईडी ने सुभाष यादव के ठिकानों से करीब 2.5 करोड़ कैश व कई दस्तावेज बरामद किए हैं। जांच एजेंसी ने शनिवार को उनके आधा दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर रेड मारी थी।
जानकारी के मुताबिक, सुभाष यादव की गिरफ्तारी देर रात पटना स्थित उनके आवास से की गई, जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट में पेश करने के बाद सोमवार को उन्हें पटना की बेउर जेल में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है। बता दें, ईडी ने यह कार्रवाई खनन मामले को लेकर की थी।
सुभाष यादव यादव परिवार से करीबी
सुभाष यादव को लालू परिवार का करीबी माना जाता है। यह भी आरोप है कि लालू यादव के रिश्तेदारों को फ्लैट व जमीन दिलाने में सुभाष यादव का ही हाथ रहा है। सुभाष यादव राजद के टिकट से लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं। 2019 में उन्हें झारखंड के चतरा से टिकट दिया गया था हालांकि, वह हार गए। जानकारी के मुताबिक, पुलिस द्वारा दर्ज कुछ एफआईआर की जांच के दौरान ईडी सुभाष यादव तक पहुंची। ईडी की कार्रवाई से पहले आयकर विभाग की टीम भी सुभाष यादव के आवास पर छापेमारी कर चुकी है। जांच एजेंसी ने 2018 में रेड मारी थी।
कालेधन की वाशिंग मशीन- सुशील मोदी
उधर, सुभाष यादव की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी नेता व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार मेादी ने लालू यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, सुभाष यादव जैसे दर्जन भर लोग लालू प्रसाद यादव के लिए कालेधन की वाशिंग मशीन हैं। उन्होंने कहा, बालू माफिया सुभाष यादव, अरुण यादव, भोला यादव, अबू दोजाना जैसी लोग लालू-राबड़ी परिवार के लिए वाशिंग मशीन का काम करते हैं। जब भी केंद्रीय एजेंसियां लालू परिवार की किसी वाशिंग मशीन पर हाथ रखती हैं, तो करोड़ों के कालेधन का पता चलता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
'धर्मनिरपेक्ष' और 'समाजवादी' शब्द संविधान की प्रस्तावना से हटेंगे या नहीं, 25 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा फैसला
'माफी मांगो, नहीं तो...' राहुल गांधी-खड़गे को विनोद तावड़े ने भेजा लीगल नोटिस, Cash for Vote मामले में कानूनी कार्रवाई की चेतावनी
सजा खत्म करने के लिए आसाराम बापू ने सुप्रीम कोर्ट में लगाई गुहार, SC ने गुजरात सरकार को भेजा नोटिस; 3 हफ्ते में मांगा जवाब
अमित शाह ने दिल्ली पुलिस के साथ की समीक्षा बैठक, कानून-व्यवस्था को लेकर दिए निर्देश
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले CM आतिशी को बड़ी राहत, मानहानि मामले में कार्यवाही पर कोर्ट ने लगाई रोक
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited