छत्तीसगढ़: शराब घोटाले में ED ने कवासी लखमा को किया गिरफ्तार, सफाई में बोले-मैं गरीब नेता हूं, मेरे पास फूटी कौड़ी भी नहीं

आरोप है कि कवासी लखमा ने राज्य की पिछली कांग्रेस सरकार में उत्पाद शुल्क मंत्री के रूप में अपने शासनकाल के दौरान अपराध की आय का बड़ा हिस्सा हासिल किया था।

कवासी लखमा गिरफ्तार

ED Arrests Kawasi Lakhma: प्रवर्तन निदेशालय ने छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में पूर्व आबकारी मंत्री मौजूदा कांग्रेस विधायक कवासी लखमा गिरफ्तार किया है। ईडी ने सोमवार को कहा था कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता लखमा को कथित शराब घोटाले से मासिक आधार पर बड़ी रकम नकद मिलती थी। ये घोटाला लगभग 2,161 करोड़ रुपये का है। एजेंसी के मुताबिक, कवासी लखमा ने राज्य की पिछली कांग्रेस सरकार में उत्पाद शुल्क मंत्री के रूप में अपने शासनकाल के दौरान अपराध की आय का बड़ा हिस्सा हासिल किया था।

लखमा ने खुद को बेकसूर बताया

वहीं, कवासी लखमा ने खुद को बेकसूर बताते हुए कहा कि मैं गरीब नेता हूं, मेरे पास फूटी कौड़ी भी नहीं है। मेरे घर से एक भी रुपया नहीं पकड़ा गया है। मुझे जबरदस्ती गिरफ्तार किया गया है। केंद्र और प्रदेश में बैठे नेताओं के इशारों पर मुझे बदनाम किया जा रहा है। नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर मुझे गिरफ्तार किया गया है।

ईडी के अनुसार, राज्य में कथित शराब घोटाला 2019-22 के बीच किया गया था जब छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार का शासन था। कोंटा (सुकमा जिला) से छह बार विधायक रहे लखमा उस समय आबकारी मंत्री थे। एजेंसी ने पहले दावा किया था कि छत्तीसगढ़ शराब घोटाले के कारण राज्य के खजाने को भारी नुकसान हुआ और शराब सिंडिकेट के लाभार्थियों की जेब में 2,100 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध आय गई।

End Of Feed