ईडी ने हाईकोर्ट से मांगा वक्त, CM केजरीवाल की पत्नी बोलीं- मेरे पति 28 मार्च को अदालत में बताएंगे सच्चाई

Delhi: सुनीता केजरीवाल ने कहा है कि मेरे पति 28 मार्च को अदालत में आबकारी नीति मामले में सच्चाई बताएंगे। वहीं अरविंद केजरीवाल की याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिए ईडी ने हाईकोर्ट से वक्त मांगा है। जबकि आबकारी नीति 'घोटाला' में वरिष्ठ वकील सिंघवी ने अदालत से सीएम केजरीवाल को तत्काल रिहा करने का आदेश देने का आग्रह किया।

केजरीवाल की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई।

Arvind Kerjwal News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कई छापों में एक पैसा भी नहीं मिला और उनके पति 28 मार्च को अदालत में कथित आबकारी नीति घोटाले में ‘बड़ा खुलासा’ करेंगे। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन के मामले में गिरफ्तार किया था और एक अदालत ने उन्हें 28 मार्च तक एजेंसी की हिरासत में भेज दिया था।

'28 मार्च को सच्चाई बताएंगे और सबूत पेश करेंगे केजरीवाल'

डिजिटल प्रेस वार्ता में सुनीता केजरीवाल ने कहा कि उनके पति 28 मार्च को सच्चाई बताएंगे और सबूत भी पेश करेंगे। उन्होंने कहा, 'दो साल की जांच के बावजूद ईडी एक पैसे का भी सबूत नहीं ढूंढ पाई है। उन्होंने मुख्यमंत्री के आवास पर छापा मारा लेकिन केवल 73,000 रुपये मिले।' सुनीता केजरीवाल ने कहा, 'मेरे पति ने हिरासत में रहते हुए जल मंत्री आतिशी को निर्देश जारी किए। केंद्र को इससे दिक्कत थी। क्या वे दिल्ली को बर्बाद करना चाहते हैं?'

उन्होंने कहा कि उनके पति इस मुद्दे को लेकर बहुत दुखी हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल एक बहादुर और सच्चे व्यक्ति हैं और उनका संकल्प मजबूत है। वहीं ईडी ने केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर जवाब देने के लिए वक्त मांगा है।

End Of Feed