पैराबोलिक ड्रग केस में ED की बड़ी कार्रवाई, 5 शहरों में ताबड़तोड़ छापेमारी
ईडी ने दिल्ली, पंचकूला, अम्बाला और चंडीगढ़ में सात-सात लोकेशनों और मुंबई में तीन जगहों पर छापेमारी की है।
ईडी की छापेमारी
Parabolic Drug Case: केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय ने 5 शहरों में बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने पैराबोलिक ड्रग (Parabolic drug) केस में यह कार्रवाई की है। ईडी ने 17 लोकेशन पर PMLA के तहत छापेमारी की। दिल्ली, पंचकूला, अम्बाला और चंडीगढ़ में सात-सात लोकेशनों और मुंबई में तीन जगहों पर छापेमारी की गई है। कंपनी के डायरेक्टर, प्रमोटर प्रणव गुप्ता और विनीत गुप्ता पर 16 सौ करोड़ के बैंक फ्रॉड का आरोप है। दोनों नामी अशोका यूनिवर्सिटी के संस्थापक कमेटी के सदस्य भी रह चुके हैं।
1600 करोड़ रुपये का गबन
यह निजी कंपनी दवाओं के निर्माण में लगी हुई थी और कथित तौर पर आपराधिक साजिश और जालसाजी से बैंकों को धोखा देते हुए 1600 करोड़ रुपये का गबन किया। सीबीआई ने 2022 में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम से कथित तौर पर 1626.74 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में चंडीगढ़ स्थित पैराबोलिक ड्रग्स लिमिटेड के शीर्ष अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited