AAP नेता दीपक सिंगला के आवास पर ED का छापा, दिल्ली-NCR के कई ठिकानों पर भी जांच एजेंसी की रेड

Enforcement Directorate : प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने बुधवार दिल्ली और एनसीआर के कई ठिकानों पर छापे मारे। जिन ठिकानों पर ईडी का छापा पड़ा है उसमें आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता दीपक सिंगला का आवास भी शामिल है। इन ठिकानों पर जांच एजेंसी की छापे की कार्रवाई जारी है।

दिल्ली-एनसीआर में ईडी का छापा।

Enforcement Directorate Raid : प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने बुधवार दिल्ली और एनसीआर के कई ठिकानों पर छापे मारे। जिन ठिकानों पर ईडी का छापा पड़ा है उसमें आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता दीपक सिंगला का आवास भी शामिल है। इन ठिकानों पर जांच एजेंसी की छापे की कार्रवाई जारी है। इससे पहले मटियाला से आम आदमी पार्टी के विधायक गुलाब सिंह यादव के घर पर भी ईडी ने 23 मार्च को छापेमारी की थी।

गोवा के AAP प्रभारी हैं दीपक

गौरतलब है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद दीपक सिंगला AAP के दूसरे नेता हैं जिनके आवास पर ईडी की रेड पड़ी है। दीपक सिंगला की गिनती आप के बड़े नेताओं में होती है। वह विश्वास नगर से आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ा थ। दीपक गोवा के AAP प्रभारी और MCD के सह प्रभारी भी हैं। ईडी का कहना है कि हवाला के जरिए गोवा चुनाव में 45 करोड़ रुपए की रकम भेजी गई। यह छापेमारी इस कैश फ्लो से जुड़ी हो सकती है।

2.54 करोड़ रुपये बरामद

ईडी ने मंगलवार को फेमा के मामले में मकरोनियन शिपिंग एंड लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड और इसके निदेशक विजय कुमार शुक्ला, संजय गोस्वामी और इनकी अन्य कंपनियों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान 2.54 करोड़ रुपये बरामद हुए। बरामद रकम का एक हिस्सा वॉशिंग मशीन में छिपाया गया था। इसके अलावा छापेमारी के दौरान ठिकानों से आपत्तिजनक दस्तावेज और कई डिजिटल उपकरण भी बरामद किए गए हैं।

End Of Feed