होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

जॉर्ज सोरोस के OSF और उससे जुड़ी संस्थाओं के खिलाफ ED का एक्शन, बेंगलुरु में छापेमारी

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) के तहत ओएसएफ और कुछ अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों के परिसरों की तलाशी ली जा रही है।

George soros APGeorge soros APGeorge soros AP

जॉर्ज सोरोस

ED Conducts Searches Against OSF: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने फेमा जांच के तहत अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस समर्थित ओएसएफ और उससे जुड़ी संस्थाओं के खिलाफ बेंगलुरु में छापेमारी की है। ईडी ने मंगलवार को अमेरिकी जॉर्ज सोरोस समर्थित ओपन सोसाइटी फाउंडेशन (OSF) और कुछ संबंधित संस्थाओं के परिसरों की तलाशी ली। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) के तहत ओएसएफ और कुछ अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों के परिसरों की तलाशी ली जा रही है।

फेमा और एफडीआई से जुड़ा मामला

उन्होंने बताया कि मामला ओएसएफ द्वारा कथित प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) प्राप्त करने और कुछ लाभार्थियों द्वारा फेमा दिशानिर्देशों का उल्लंघन करते हुए इस फंड के इस्तेमाल से संबंधित है। ईडी की कार्रवाई पर टिप्पणी के लिए ओएसएफ से तत्काल संपर्क नहीं किया जा सका।

हंगरी-अमेरिकी राजनीतिक कार्यकर्ता सोरोस और ओएसएफ जैसे उनके संगठनों पर सत्तारूढ़ भाजपा ने भारत के हितों के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया है। अडानी-हिंडनबर्ग विवाद के दौरान उनके बयानों की भी पार्टी ने आलोचना की थी। ओएसएफ ने 1999 में भारत में परिचालन शुरू किया था।

End Of Feed