गोवा चुनाव में पैसा खर्च करने का ED के पास एक भी सबूत नहीं- दिल्ली हाईकोर्ट में केजरीवाल का दावा, दाखिल किया जवाब

दिल्ली उच्च न्यायालय प्रवर्तन निदेशालय की उस याचिका पर अपना फैसला मंगलवार को सुनाएगा जिसमें कथित आबकारी घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत देने के निचली अदालत के आदेश पर रोक लगाने का अनुरोध किया गया है।

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली हाईकोर्ट में दाखिल किया जवाब

मुख्य बातें
  • ईडी ने गोवा चुनाव में पैसा खर्च करने का लगाया है आरोप
  • मार्च में गिरफ्तार हुए थे अरविंद केजरीवाल
  • दिल्ली शराब नीति घोटाले में गिरफ्तार हुए हैं अरविंद केजरीवाल

दिल्ली हाईकोर्ट में अरविंद केजरीवाल की ओर से जवाब दाखिल कर दिया गया है। दिल्ली शराब नीति घोटाले में गिरफ्तार अरविंद केजरीवाल ने अपने जमानत की मांग करते हुए कहा कि ईडी के पास गोवा चुनाव में पैसा खर्च करने का एक भी सबूत नहीं है।

क्या है केजरीवाल का दावा

ED के आरोपों पर अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली हाईकोर्ट में जवाब दाखिल कर कहा कि ED के पास अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एक भी सबूत नहीं है। एक साजिश के तहत उन्हें फंसाया गया है। जमानत का लॉलीपॉप देकर गवाहों से केजरीवाल के खिलाफ साजिश के तहत बयान दिलवाए हैं।

End of Article
शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें

Follow Us:
End Of Feed